रेल लाइन दोहरीकरण के कारण भरवाये गए मिट्टी की धूल से स्थानीय लोगो को हो रही है काफी परेशानी। ब्यूरो रमेश शंकर झा के साथ राजेश कुमार वर्मा,समस्तीपुर बिहर।

 

 

ब्यूरो रमेश शंकर झा के साथ राजेश कुमार वर्मा,
समस्तीपुर बिहर।

समस्तीपुर:- पूर्व मध्य रेल मंडल समस्तीपुर के द्वारा समस्तीपुर -दरभंगा रेल लाईन दोहरीकरण का कार्य तीव्र गति से शुरु हैं। समस्तीपुर बुढ़ी गंडक नदी के किनारे को उच्चीकरण करने के लिए ठीकेदार द्वारा मिट्टी पर बिना पानी पटाऐ उच्चीकरण किया जा रहा है। जिससे मिट्टी धूल बनकर उड़ रही हैं, इसके कारण आसपास बसे घरों एंव दुकानों में धूल ही धूल नजर आता हैं। वहीँ स्थानीय वासियों ने संवाददाता को बताया कि ठेकेदार द्वारा मिट्टी लाकर बिना पानी पटाऐ हुए ही रेलवे लाईन के उच्चीकरण का कार्य शुरू कर उच्चीकरण मिट्टी से करने का कार्य कर रहे हैं। मिट्टी पर पानी नहीं पटाने के कारण जब मिट्टी सुखने लगती है तो उसका धूल हवा के झोंके से चारों ओर उड़ने लगता है जिसके कारण घरों एंव दुकान में धूल ही धूल नजर आने लगता है। जिससे स्थानीय निवासी सांस रोग फैलने की आशंका से संशंकित नजर आ रहे है। स्थानीय लोगों ने रेलप्रशासन से प्रेस के माध्यम से कहां है की पानी पटाते हुए मिट्टी द्वारा उच्चीकरण करने का कार्य करने का आदेश निर्देश दिया जाए ताकी लोगों को मिट्टी के धूल से होने वाली रोग ना फैल सके।

Related Articles

Back to top button