बिहारः फायर ऑडिट जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जिला अग्निशमन पदाधिकारी एवं उनके सहयोगियों द्वारा एल०पी०जी० गैस गोदाम का अग्नि सुरक्षा दृष्टिकोण से फायर ऑडिट एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मोतिहारी/पू0च0ः जिले में जिला अग्निशमन पदाधिकारी एवं उनके सहयोगियों द्वारा एल०पी०जी० गैस गोदाम का अग्नि सुरक्षा दृष्टिकोण से फायर ऑडिट एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया और गैस गोदामों में पाये गये कमियों का निराकरण एक पखवारे के अंदर करने का निदेश दिया गया।यह अभियान जिले के सभी अनुमंडलों के अन्तर्गत अग्निशामालय पदाधिकारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में भी चलाया गया।अग्निशामालय रक्सौल पदाधिकारी कर्मियों के द्वारा गैस एजेंसी भानुनाथ इंडेन ग्रामीण वितरक लक्ष्मीपुर रक्सौल एवम् ललिता इंटरप्राइजेज कौडिहार, रक्सौल में फायर ऑडिट किया गया। इस दौरान अग्नि सुरक्षा के लिए दिशा निर्देश भी दिया गया।अग्निशामालय अरेराज के पदाधिकारी कर्मियों के द्वारा विभिन्न एल०पी०जी० गैस गोदाम का फायर ऑडिट किया गया।अग्निशामालय पकड़ीदयाल के पदाधिकारी कर्मियों के द्वारा को० गैस एजेन्सी चोरमा पकड़ीदयाल में अग्नि से सुरक्षा संबंधित जानकारी दी गई।अग्निशामालय मोतिहारी के पदाधिकारी कर्मियों के द्वारा कोविड-19 गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए, शकुंतला गैस एजेंसी, माँ शांति इंडेन गैस एजेंसी एवं रंजन गैस एजेंसी का अग्नि से सुरक्षा हेतु लिफलेट पम्पलेट एवं आग बुझाने के विभिन्न तरीका को बताया गया।विदित हो कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलने वाले कार्यक्रम राज्य अग्निशमन मुख्यालय बिहार, पटना द्वारा निर्धारित किया गया है।

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार  

Related Articles

Back to top button