पशुओं को लगाया गया ईयर टैग” “पशुओं को ईयर टैग लगाए-अवधेश कुमार गुप्ता, टीकाकर्मी”

जेटी न्युज

मोतिहारी’पू.च:- प्रखण्ड सुगौली के उत्तरी सुगाव में पशु ईयर टैगिंग कार्यक्रम का शुभारंभ पशु टिकाकर्मी सह पीएलवी अवधेश कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया। पशुपालकों को जागरूक करते हुए पशु टीकाकर्मी सह पीएलवी अवधेश कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी पशुओं का टिकाकरण के पूर्व ईयर टैग लगाकर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। यह टैगिंग पूर्णतः निःशुल्क हैं, यह पशुओं के लिए आधार कार्ड की तरफ हैं। टैग लगाने से खो गए अथवा चोरी हुए पशुओं का पता करना आसान हो जायेगा, साथ ही पशुओं के बीमा के लिए भी टैगिंग अनिवार्य और लाभदायक है। उन्होंने कहा सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ईयर टैग लगे हुए पंजीकृत पशुओं को ही प्राथमिकता के आधार पर दिया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने सहित टेली लॉ योजना व लोक अदालत से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी। मौके पर डॉक्टर अमजद हुसैन, पशु टीकाकर्मी रणधीर कुमार, प्रवीण कुमार, सत्रुधन साह एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button