लगातार जारी है स्वास्थ्य महक़मा की ओर से कोबिड 19 जांच शिविर

 

सारठ क्लस्टर की सहिया साथी ने निभाई महती भूमिका

जे टी न्यूज

देवघर-कोबिड 19 के जांच को लेकर जिला स्वास्थ्य महक़मा काफी गम्भीर है इसी क्रम में सारठ प्रखण्ड की क्लस्टर सहिया साथी प्रीति सिन्हा की देख रेख में सारठ स्थित सिवानी मंडा के निकट एक जांच शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान मौके पर सारठ अस्पताल के मृदुभाषी जुझारू कर्मी मनोज मिश्रा ने सभी पहुंचे हुए लोगों का स्वाब लेकर जांच के लिए भेजा।ज्ञात हो की मनोज मिश्रा एक ऐसे स्वास्थ्य कर्मी है जो कोविड-19 के शुरुआती दौर से ही लगातार लोगों का स्वाब ले रहे हैं और जांच कर रहे हैं। वहीं इस दौरान 29 लोगों का स्वाब जांच के लिए भेजा गया है ।

मौके पर उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने पुनः लोगों को दोहराते हुए कहा कि दो गज की दूरी और मास्क का उपयोग लगातार करें अभी करोना गया नहीं है हम लोगों को संभल कर और सयंमित रहने की जरूरत है।वही अचानक मिली सूचना और कार्यक्रम को सम्पन्न करवाने को लेकर सारठ क्लस्टर की सहिया साथी प्रीति सिन्हा ने अपनी महती भूमिका निभायी।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button