डीएम डॉ0 नीलेश रामचंद्र देवरे और एसपी डॉ0 सत्य प्रकाश ने किया प्रेसवार्ता वाहन चेकिंग के दौरान अबतक मधुबनी विस मे करीब 06 लाख और झंझारपुर में 3 लाख 65 हजार राशि जब्त

जेटी न्यूज मधुबनी

 

समाहरणालय सभागार में बिहार विधानसभा निर्वाचन के द्वितीय चरण के चुनाव प्रक्रिया के समापन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे और पुलिस अधीक्षक डाॅ0 सत्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से संवाददाताओं को संबोधित किया। इस दौरान प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार/संवाददाता मौजुद थे। डीएम ने कहा कि जिला में द्वितीय चरण के चार विधानसभा क्षेत्र (36-मधुबनी, 37-राजनगर (अ0जा0), 38-झंझारपुर एवं 39-फुलपरास) में मतदान 03 नवंबर एवं मतगणना 10 नवंबर को होना है। द्वितीय चरण में कुल चारो विधानसभा क्षेत्र (36-मधुबनी, 37-राजनगर (अ0जा0), 38-झंझारपुर एवं 39-फुलपरास) में मतदान केन्द की संख्या 1324, सहायक मतदान केन्द्र की संख्या 581 तथा कुल मतदान केन्द्र की संख्या 1905 है।

जिसमें सात (07) महिला मतदान केन्द्र है। सभी प्रखंडों में आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए है। जिसमें सर्वाधिक 18 आदर्श मतदान केंद्र 36- मधुबनी में है। द्वितीय चरण के चारो विधान सभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं की संख्या 13 लाख 20 हजार 248 है। जिसमें पुरूष मतदाता की संख्या 6 लाख 92 हजार 469, महिला मतदाता की संख्या 6 लाख 27 हजार 716 तथा टी0जी0 मतदाता की संख्या 63 है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्र पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु मतदान के एक दिन पूर्व सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। साथ ही सभी मतदान कर्मी का थर्मल स्कैनिंग किया जायेगा। कोविड संक्रमित मतदाताओं का मतदान शाम 05 से 06 के बीच कराया जाएगा। सभी मतदान कर्मी और सुरक्षा बल को कोविड किट दिया जा रहा है। मधुबनी जिले में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा कुल 65 अर्द्धसैनिक बलो की कम्पनियों को एरिया डोमिनेशन हेतु भेजी गयी है। जिनकी प्रतिनियुक्ति सभी 1905 मतदान केंद्रों पर की गई है। वहीं एसपी डाॅ0 सत्यप्रकाश ने कहा कि जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रो से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 26 मामले प्रकाश में आये है। जिन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिले में वाहन चेकिंग के दौरान एफएसटी/एसएसटी द्वारा 36-मधुबनी विधान सभा क्षेत्र से 5 लाख 99 हजार 770, 38-झंझारपुर विधान सभा क्षेत्र से 3 लाख 65 हजार राशि जब्त की गयी है। मतदान की स्थिति पर सूक्ष्म निगरानी रखने के उद्देश्य से जिला समाहरणालय के सभा कक्ष में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका नंबर इस प्रकार है (06276-221011, 221012, 221013, 221014, 221021, 221022, 221023, 221024) उपरोक्त दूरभाष संख्या पर निर्वाचन से संबंधित कोई भी शिकायत /सूचना जिला नियंत्रण कक्ष में किया जा सकता है।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button