*शिक्षक हित को देखते हुए विधानसभा घेराव का समर्थन:-जिला इकाई Bpnpss मूल। ब्यूरो रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर सबकी खबर, हमसे जुड़ने के लिए:-८७०९०१७८०९, W:- ९४७०६१६२६८, ९४३१४०६१६२ पर संपर्क करें।*

🔊 Listen This News   ब्यूरो रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- जिले के लोहिया पुस्तकालय भवन के प्रांगण में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल की बैठक कीया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक कुमार रजनीश व संचालन उप संयोजक रामनाथ कुमार ने किया। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षक हित को […]

Loading

 

ब्यूरो रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के लोहिया पुस्तकालय भवन के प्रांगण में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल की बैठक कीया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक कुमार रजनीश व संचालन उप संयोजक रामनाथ कुमार ने किया। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षक हित को देखते हुए बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्यवय समिति के आवाहन पर अपनी मुख्य मांग समान काम समान वेतन हेतु आगामी 18 तारीख को विधानसभा घेराव में जिले भर के शिक्षक अपना अपना व्यक्तिगत आकश्मिक अवकाश का उपभोग करते हुए पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।

इसकी पूर्ण सफलता हेतु सभी प्रखंड कमिटी अपने अपने प्रखंडों में आज बैठक करते हुए कार्ययोजना तैयार किया। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी सदस्य मो० अब्बास, नंद किशोर यादव, शंभु कुमार सुमन, रामबालक राय, संजय कुमार झा, वृजराज सिंह, महेश प्रसाद यादव,हरिमोहन चौधरी, विकेश कुमार, विश्वनाथ यादव, सुमन प्रसाद गोपाल, राकेश कुमार रंजन, राजेश्वर पासवान, विनोद कुमार, अवधेश कुमार, प्रमोद कुमार राय, सरोज कुमार, विकाश गुप्ता, गंगा प्रसाद यादव व कमल किशोर पासवान ने संबोधित किया।

Loading