बेरोजगारी दूर करने के लिए काम करना होगा कवाली नहीं: कुशवाहा

 

जेटी न्यूज

घोड़ासहन पूर्वी चम्पारण:

प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती टोनवा हाई स्कूल के खेल प्रांगण में बुधवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी दूर करने के लिए काम करना होगा कवाली करने से काम नहीं होगा बीजेपी जहां लोगों को लड़वा कर सत्ता में आना चाहती है. वही राजद जेल से बचने के लिए सत्ता में आना चाहती है उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने बिहार में पन्द्रह साल बड़े भाई के राज्य को देखा पन्द्रह साल मझौले भाई को भी देखा कम से कम पांच साल छोटे भाई को भी मौका देने की बात कही, उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए नारा लगवाया की अबकी बार बिहार में शिक्षा वाली सरकार अगर चाहिए रोजी रोटी और रोजगार तो अब की बार शिक्षा वाली सरकार वही चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रालोसपा प्रत्याशी रामपुकार सिन्हा ने खुद को बेदाग छवि वाले गांधीवादी नेता बताते हुए कहा कि बिहार में विकास एवं शिलान्यास के बीच एक बार ईमानदार प्रत्याशी को भी मौका दीजिए वही मौके पर रालोसपा के जिलाध्यक्ष जय मंगल कुशवाहा,डॉ सच्चिदानंद कुशवाहा अविनाश कुमार अभिमन्यु यादव ने सभा को संबोधित किया मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे ।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button