किशोरीयो के साथ जीवन कौशल एवं लिंग भेद विषमता विषयक कार्यशाला का आयोजीत

 

जेटी न्यूज़

मोतिहारी।पु0च0

कार्ड्स स्वैच्छिक संस्था एवं क्राई –चाइल्ड राइट्स एंड यू के संयुक्त तत्वावधान में सदर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय मठिया मधुबनीघाट के परिसर में किशोरीयो के साथ जीवन कौशल एवं लिंग भेद विषमता विषयक कार्यशाला का आयोजन 8 एवं 9 नवम्बर 2020 को संपन्न हुआ I जिसमे मधुबनीघाट,बरदाहा और टिकुलिया पंचायत के 20 टोलो के 12 किशोरी समूह से 48 किशोरियों ने भाग लिया I इस दौरान मास्टर ट्रेनर अख्तरी बेगम,एवं रीमा कुमारी ने प्रथम दिन जीवन कौशल के विभिन्न आयामों जैसे स्व जागरूकता,सोचना,चिंतन ,समालोचना,समस्या समाधान,निर्णय लेना ,सहानुभूति,वापसी पारस्परिक सम्बन्ध आदि मुद्दों पर चर्चाये की I तथा दुसरे दिन सामाजिक कुरीतिया ,रूढ़िवादी परम्पराये , लिंग- भेद पर प्रकाश डाला गया I साथ ही हमारे जीवन में तकनीक का महत्व जैसे-इन्टरनेट ,कंप्यूटर, मोबाइल,फेसबुक ट्विटर ,ईमेल,ऑनलाइन फॉर्म भरना ,ऑनलाइन क्लासेज का संचालन पर बृहत् रूप से ग्रुपवार अभ्यास कराया गया I सहभागी प्रक्रिया द्वारा कार्यशाला का संचालन हुआ तथा इसका मुख्य उद्देश्य किशोरीयो को सबल एवं आत्मनिर्भर बनाना ताकि किसी भी क्षेत्र में वह पीछे न हो I कार्यक्रम का संचालन कार्ड्स के सचिव शशि तथा धन्यवाद ज्ञापन परियोजना समन्यवक नितेश ने किया I लालू,रघुवीर . भूषण, नीतू ,सुनीता अमर, नीमा आदि का सराहनीय योगदान रहा I

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button