देश के प्रथम शिक्षा मंत्री अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई

*जे०टी०न्यूज:-*

केसरिया/पू०च०

स्थानीय कौमी एकता फ्रंट के कार्यालय में बुधवार  को देश के प्रथम शिक्षामंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती  मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। मौलाना अनिसूर रहमान ने संम्बोधित करते हुए कहा कि  कलाम साहब अजाद भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री बने थे इस दौरान शिक्षा के विकास के लिए अनेक कदम उठाया था, वही   कौमी एकता फ्रंट के अध्यक्ष वसील अहमद खान  ने मौलाना आजाद के आदर्शों को आत्मसात करने के लिए लोगों  को संकल्प लेने की जरूरत है । कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना अनिसूर रहमान ने किया, इस मौके पर भाजपा नेता मो इमतेयाज अहमद, मुबारक अंसारी,  हकीम नबी जान,मौलाना सेराजुलहक़,हाफिज़ ओबैद रजा,मौलाना नेमतुल्लाह,रहमत अली रामपूरी,अहमद रजा,अख्तर हुसैन,फैज़ान मुस्तफा,असलम अली,ताबिश नेयाज़,रुसतम अली,तहसीन खान,अशफाक़ खान समेत दर्जनों लोग उपस्तिथ थे।

Related Articles

Back to top button