पुर्व प्रमुख का जीवन चरित्र प्ररेणाश्रोत है विधायक शालनी मिश्रा ।

*जे०टी०न्यूज:-*
केसरिया/पू०च०
स्थानीय प्रखण्ड मुख्यालय स्थित प्रथम प्रखण्ड प्रमुख स्व0 नरायन किशोर प्रसाद की सातवीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। जगह-जगह सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए उनके प्रतिमा पर माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देते हुए नव निर्वाचित विधायिका शालनी मिश्रा ने कहा कि स्व. प्रसाद का जीवन चरित्र हमेशा हमलोगों के लिए प्रेरणाश्रोत रहेगा। जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सीताराम यादव ने कहा कि स्व प्रसाद केसरिया के विकास के लिए ताउम्र सधर्ष करते रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता उनके छोटे पुत्र कौशल किशोर प्रसाद ने किया, मौके पर पूर्व मुखिया राजकुमार प्रसाद, पूर्व नप उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह,काग्रेस नेता प्रफुल्ल कूअर, जद यु नेता वसील अहमद खान,जद यू प्रखण्ड कार्यकारी अध्यक्ष मो इशाक अजाद ,भाजपा मडंल अध्यक्ष शम्भु महतो ,विश्वनाथ सिंह ,सीपीआई नेता नेजाम खान, पूर्व मुखिया हरिशंकर पासवान, छात्र नेता कुमार धनंजय, युवा नेता प्रवीण कुमार, चूनू सिंह ,मन्टू सिंह, गया प्रसाद, नरायन किशोर राय समेत कई लोग उपस्थित थे, वहीं पहली बार प्रखण्ड मुख्यालय में पहुँची विधायक श्रीमती मिश्रा का वीडीयो आभा कुमारी, सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा, ईओ जय कुमार समेत प्रखण्ड व अंचल के कर्मचारियों ने माला देकर सम्मानित किया ।

Website Editor :- Neha Kumari



