उदयीमान सूरज को अर्घ्य देते छठ व्रती 

जेटी न्यूज़

मोतिहारी।पु0च0

लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व उदयीमान सूरज को अ र्ग देने के बाद शांतिपूर्ण संपन्न हो गया जहां बाजारों में छठ पर्व को लेकर काफी चहल-पहल थी वही । कोरोनावायरस को लेकर लोग काफी सक्रिय थे कोरोनावायरस का डर तो था लेकिन आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला जहां कपड़े की दुकान से लेकर नारियल आदि मुरली नींबू फल की दुकान पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर काफी सक्रिय था जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे वहीं प्रशासन के द्वारा कोरोनावायरस को लेकर मार्गदर्शन भी जारी किया गया था जहां लोगों को मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग करने के निर्देश दी गई थी वही छठ घाट पर भक्त छठी माता से सुख शांति समृद्धि निरोग यता यश बल बुद्धि विद्या की कामना की । वहीं जमला रोड स्थित जगदंबा नगर एवं गांधी नगर रमना में छठ पर्व शांति पूर्ण संपन्न हुआ। वहीं छठ व्रतियों में अर्पणा देवी , चंदा देवी , गुड़िया देवी , उषा देवी , मालती देवी , संगीता देवी अनीता देवी , ज्योति देवी , आदि उपस्थित थीं । मौके पर बैजू प्रसाद , रमाशंकर प्रसाद , टिंकू , कार्तिक कुमार , सुरेश प्रसाद , संतोष कुमार , अरमान आर्यन , रोहित केशरी, किशन केसरी , विक्रम कुमार , आकाश जायसवाल , अंजली कुमारी , कोमल कुमारी , पायल , शिल्पी आंचल आदि उपस्थित थे ।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button