जिले में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 80000 मीट्रिक टन

 

जेटी न्यूज़

मोतिहारी।पु0च0

खरीफ विपणन मौसम 2021 के लिए धान अधिप्राप्ति हेतु सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।इस हेतु जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में अधिप्राप्ति संबंधी आवश्यक बैठक उनके कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई ।जिसमें उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया।सामान्य धान का समर्थन मूल्य 1868 रुपया हैं ।ग्रेट-1 धान का समर्थन मूल्य 1888 रुपए है।धान 23 नवंबर20 से 31 मार्च21 तक क्रय किया जाना निर्धारित है।सी एमआर प्राप्ति की अवधि 30 जून 21है इस जिले का धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 80000 मीट्रिक टन है।पैक्स ,व्यापार मंडल के माध्यम से धान का क्रय होगा ।धान बेचने वाले किसान ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे।किसानों का भुगतान 48 घंटे के अंदर करने का निर्देश दिया गया है।जिलाधिकारी ने डीसीओ को निर्देश दिया गया है कि अपने सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के माध्यम से किसानों के निबंधन में तेजी लाएं और उनका सत्यापन तेजी से कराएं।पंजीकृत मिलों का सत्यापन एसडीओ ,डीसीओ ,डीएम एसएफसी ,एसडीसी अधिप्राप्ति संयुक्त रूप से सत्यापन करेंगे।बैठक में उप विकास आयुक्त ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी ,डीएम एसएफसी गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button