*समस्तीपुर प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर, जितवारपुर चौथ तथा जितवारपुर निजामत पंचायत में जनसम्पर्क अभियान चलाया। रमेश शंकर झा/राजकुमार राय, समस्तीपुर बिहार।सब पे नजर, सबकी खबर।*

 

राजकुमार राय/रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- सुरक्षित 23 लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी डा० अशोक कुमार के समर्थन में राजद के प्रांतीय नेता व सकरा विधायक लालबाबू राम ने समस्तीपुर प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर, जितवारपुर चौथ तथा जितवारपुर निजामत पंचायत में जनसम्पर्क अभियान चलाया तथा डा० अशोक कुमार को विजयी बनाने की अपील लोगो से किया। राजद विधायक लालबाबू राम ने कहा कि सम्पूर्ण क्षेत्र में महागठबंधन की लहर है तथा महागठबंधन के प्रत्याशी डा० अशोक कुमार विजयी होंगे।

उन्होंने कहा कि शोषित -पीड़ित समाज के लिए अनवरत संघर्ष करने वाले डा० अशोक कुमार राम के प्रति सर्व समाज एकजुट है। बिहार में बेहद तेजी से अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है तथा कानून-व्यवस्था पूर्णतः चौपट है। बढ़ते हुए अपराध की घटनाओ से पूरा बिहार आहत है और बिहार की छवि पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। विधायक ने कहा कि बिहार में बेहद तेजी से बढ़ते हुए अपराध की घटनाओ और अराजकता से यह साबित होता हैं की बिहार में शासन का इकबाल खत्म हो गया है। सरकार नफरत की राजनीति कर रही है तथा केंद्रीय जाँच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है। यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है। आज लोकतंत्र , संविधान तथा देश खतरे में है एवं मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है। विधायक ने कहा कि इस बार का चुनाव किसी व्‍यक्ति या पार्टी को जिताने या सरकार बनाने का नहीं है, यह उपचुनाव लोकतंत्र, संविधान, आरक्षण और लालू यादव, कर्पूरी ठाकुर, की विचाधारा को बचाने की है।

इस मौके पर सकरा विधायक प्रतिनिधि शशि भूषण राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला राजद सचिव प्रमोद कुमार पप्पू, मनोज कुमार राय, प्रखंड उपाध्यक्ष जयलाल राय, प्रखंड महासचिव विधा भूषण यादव, इo राजेश राय, अवकाशप्राप्त रेल ट्रेड यूनियन नेता मौजे लाल सिंह संजीव कुमार, अजय कुमार , समाजसेवी, रामयतन राय, राकेश मिश्र, मो० आसिफ एकबाल, विनोद महतो , राजेश साह, जागेश्वर बैठा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button