*सिमरौनगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में राहत वितरण कार्य का हुआ शुरु…।*

*सिमरौनगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में राहत वितरण कार्य का हुआ शुरु…।*

जेटी न्यूज़- राहुल कुमार।

घोड़ासहन(पू० च०)::-
कोरना वायरस के महामारी के मद्देनजर लगाये गये लॉक डाउन में गरीबों पर आफत के पहाड़ टूट पड़े हैं। रोजी- रोटी एवं खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो चुकी है। इसी बीच भारत- नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के बारा जिले के सिमरौनगढ़ नगरपालिका मे बुधवार से राहत वितरण कार्य शुरू कर दिया गया है।

इसकी जानकारी देते हुए सिमरौनगढ़ नगरपालिका के मेयर विजय शंकर यादव ने बताया कि वितरण कार्य नेपाल सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार गरीब परिवार और दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों के बीच 25 किलो चावल, 2 किलो दाल, 5 किलो आलु, 2 किलो नमक और 1 लीटर सरसों का तेल वितरण किया गया।

वहीं मौके पर मेयर विजय शंकर यादव, उप-मेयर रीमा देवी कुशवाहा, प्रमुख प्रशासकीय अधिकृत हरिओम प्रसाद जयसवाल, लेखा अधिकारी सर्मेन्द्र चौधरी, वार्ड संख्या 1 के अध्यक्ष सुमित जयसवाल, कार्यपालिका सदस्य ओम प्रकाश ठाकुर, हरि शंकर प्रसाद यादव, परमानन्द मुखिया, ईलाका प्रहरी कार्यालय सिमरौनगढ़ के प्रहरी निरीक्षक सुरेन्द्र तमंग, सशस्त्र प्रहरी बिओपी गोलागन्ज के सब इंस्पेक्टर हिमलाल कुमार, उधोग वाणिज्य संघ सिमरौनगढ़ के अध्यक्ष जयन्त कुशवाहा, सहित संबंधित वार्ड के राजनितिक दल प्रतिनिधी जिसमें नेपाली कांग्रेस के जयनाथ मुखिया, नेपाल कमुनिस्ट पार्टी के दिपेन्द्र कुशवाहा, समाजवादी के प्रेम प्रसाद यादव, राष्ट्रीय जनता पार्टी के विद्यानन्द साह तेली, राष्ट्रवादी समुह के शिव शंकर ठाकुर, नगरपालिका कर्मचारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

वहीं यह राहत वितरण कार्य सिमरौनगढ़ नगरपालिका के वार्ड एक से शुरू किया गया, जिसके अंर्तगत ननसगरा, ढ़ाठ, बैरिया सहित आधे दर्जन गाँव मे किया गया। शेष अन्य जगहों पर वितरण का कार्य जारी है।

 

Related Articles

Back to top button