समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता चर्चित चंदन हत्याकांड का किया खुलासा

समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता चर्चित चंदन हत्याकांड का किया खुलासा
जे टी न्यूज

समस्तीपुर: आसूचना संकलन के आधार पर हत्या के मुख्य आरोपी बब्लू दास एवं उसके भाई गुड्डू दास को किया गया गिरफ्तार। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मृतक का मोबाईल बरामद । रूपये पैसे की लेन-देन की विवाद में की गई थी चंदन की हत्या ।

कृत कार्रवाई- दिनांक- 28.04.23 की रात्रि में चकमेहसी थानार्गत ग्राम हजपुरवा निवासी चंदन

दास की हत्या कर आरोपियों द्वारा बचने एवं शव की पहचान को छिपाने हेतु शरीर पर केमिकल डालकर कल्याणपुर थानाक्षेत्र अन्र्गत धर्मपुर चौर में विजय ठाकुर के मकई के खेत में शव को फेक दिया गया था। दिनांक 29.04.23 को ग्रामीणों द्वारा सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा शव को बरामद करते हुये चौकीदार के फर्दबयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। आसूचना संकलन एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कांड का उद्भेदन करते हुये कल्याणपुर एवं चकमेहसी थाने की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुये हत्या के मुख्य आरोपी / कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त बब्लू दास एवं उसके भाई गुड्डू दास को चकमेहसी थानात हजपुरवा पोखर पर से गिरफ्तार किया गया है। दोनो अभियुक्तों के द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया है। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मृतक चंदन कुमार का मोबाईल भी बरामद कर लिया गया हैl

घटना का कारण:- मृतक चंदन कुमार और अप्राथमिकी अभियुक्त विक्की दास एक दूसरे को जानते थे। विक्की दास का 20 हजार रूप्या मृतक चंदन कुमार रखे हुये था जो नहीं लौटा रहा था जिसके कारण चंदन कुमार एवं विक्की साह में विवाद था जिस कारण विक्की दास चंदन कुमार का हत्या कर देने के फिराक में था। घटना से पूर्व मृतक चंदन कुमार, अप्राथमिकी अभियुक्त गुड्डू दास एवं बब्लू दास तीनों बैंगलूरू में कम्पनी में काम करता था, वही पर मृतक चंदन दास, बब्लू दास का भी रूपया रखे हुये था जिसके कारण बब्लू भी चंदन के विरोध में था।

 

मौके का फायदा उठाकर विक्की साह ने बब्लू दास के साथ मिलकर चंदन दास के हत्या कर देने का योजना बनाया। योजना के अनुसार चंदन दास को ये लोग हजपुरवा पोखर पर बुलाये और ये तीनों एवं वहाँ पहले से मौजूद टूनटून साह उर्फ सुखारी चारो ने मिलकर गमछा से गला दबाकर उसकी हत्या कर दिये और शव को लाकर धर्मपुर चौर में मकई के फसल में छिपा दिये तथा विक्की साह द्वारा शव की पहचान न हो इसके लिये योजना के अनुसार बोतल में लाया गया केमिकल को मृतक चंदन दास के शरीर पर फेक दिया

Related Articles

Back to top button