चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया की परीक्षा में रक्सौल की बेटी अमीषा ने लाया देश में 8 वां स्थान, परिजनों सहित शुभचिंतकों में हर्ष

चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया की परीक्षा में रक्सौल की बेटी अमीषा ने लाया देश में 8 वां स्थान, परिजनों सहित शुभचिंतकों में हर्ष

जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

रक्सौल पूर्वी चंपारण- “लहरों को साहिल की दरकार नहीं होती,

हौसला बुलंद हो तो कोई दीवार नहीं होती,जलते हुए चिराग ने आँधियों से ये कहा,

उजाला देने वालों की कभी हार नहीं होती”!

इस उक्ति को चरितार्थ किया है

पूर्वी चंपारण के रक्सौल मुख्य पथ निवासी पिता प्रमोद गुप्ता और माता किरण देवी की सुपुत्री

अमीषा गुप्ता ने। जिसने इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया यानी (सीए) की परीक्षा दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की है। परीक्षा परिणाम आने की सूचना मिलते ही परिवार में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। वहीं बधाई देने के लिए लोग उनके यहां पहुंचने लगे। मिली जानकारी के अनुसार अमीषा गुप्ता शहर के निजी स्कूल डंकन एकेडमी से प्रारंभिक शिक्षा हासिल की। उसके बाद नागरोड वीमेंस कॉलेज से पठन-पाठन कर सेल्फ स्ट्डी शुरू की। समाज व परिवार के तरह-तरह की बातों से परिवार के लोग विचलित थे। पिता प्रमोद गुप्ता और माता किरण देवी ने बेटी को पढ़ाने का संकल्प लेकर तैयारी के लिए दिल्ली भेज दिया। लगतार संघर्ष के बाद सफलता और असफलता के बीच जूझती छात्रा ने आज सीए की परीक्षा में परचम लहराकर यह साबित कर दिया है कि -“कदम चूम लेती है आ करके मंजिल, मुसाफिर अगर हिम्मत ना हारे”। अपनी सफलता का श्रेय अमिषा ने अपने माता पिता के अलावे गुरुजनों को दिया है।

ज्ञात हो कि अमिषा का सीपीटी यानी कॉमन प्रोफेसियास देश में 8 वां और पठन-पाठन कोचिंग में 48 वां रैंक था। इस बाबत अमीषा ने बताया कि मेरे सफल होने का कोई राज नहीं है, बल्कि  कठिन परिश्रम और रूहानी संलग्नता सीखने का प्रतिफल हैl बेटी अमीषा की इस सफलता से जहां माता-पिता सहित परिजनों में खुशी का माहौल है, वही उनके शुभचिंतकों में काफी हर्ष है। हर्ष व्यक्त करने वालों में पत्रकार जय प्रकाश कुमार, नवीन कुमार सिंह,राजेश केसरीवाल, आदित्य आर्यन, नवीन कुमार गिरि, संजय कुशवाहा तथा बिपिन कुशवाहा सहित अन्य लोग शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button