बिहार में भर्ती बच्चे की मौत पर केंद्र एवं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दें – अवधेश
🔊 Listen This News मुजफ्फरपुर : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, भागलपुर के सांसद एवं केंद्र सरकार के राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन मुजफ्फरपुर जिले में हुए 1 सौ से अधिक बच्चे की मौत के लिए जिम्मेवार बताते हुए तत्काल सफा करने की मांग तथा इन पर इन तीनों […]
|
मुजफ्फरपुर : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, भागलपुर के सांसद एवं केंद्र सरकार के राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन मुजफ्फरपुर जिले में हुए 1 सौ से अधिक बच्चे की मौत के लिए जिम्मेवार बताते हुए तत्काल सफा करने की मांग तथा इन पर इन तीनों पर हत्या के मुकदमा चलाने की मांग की है ।
कल मुजफ्फरपुर आए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव अवधेश कुमार के नेतृत्व में हाई जांच टीम में अरुण कुमार मिश्रा समेत कई नेताओं ने इतनी बड़ी मौत के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराया है अवधेश कुमार ने तत्काल मुख्यमंत्री को नीतीश कुमार से इस मामले में चुप्पी तोड़ने को कहा है और कहां है कि तत्काल मंगल पांडे पर 302 के तहत मुकदमा राज्य सरकार और केंद्र सरकार के मंत्री पर किया जाना चाहिए उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इन बच्चों के मौत के लिए ना केवल कॉलेज प्रशासन दोषी है बल्कि व्यवस्था दोषी है नाही डॉ की कमी है बल्कि दवा भी उपलब्ध नहीं है पूरा राज्य में करीबन 300 से अधिक बच्चों की मरने की खबर है पूरा बिहार स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराचुकी है.