राजद प्रवक्ता ने बैंक प्रबंधक को ज्ञापन सौपा

जे.टी.न्यूज़ , समस्तीपुर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के वरीय पदाधिकारियों द्वारा समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा को 18 दिसम्बर 2020 को जितवारपुर से हटा कर समस्तीपुर मुख्य शाखा में विलय करने के फैसले के विरोध में जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में आज शुक्रवार को राजद का एक 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जितवारपुर कॉलेज शाखा के प्रबन्धक से मिलकर ज्ञापन सौपा तथा बैंक प्रबंधक के फैसले पर विरोध दर्ज किया l जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक से कहा कि अगर बैंक को जितवारपुर कॉलेज से हटाया गया तो राजद सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी l उन्होंने कहा कि जितवारपुर निजामत , जितवारपुर चौथ , मोहनपुर , हकीमाबाद तथा विशनपुर पंचायत के सैकड़ो पेंशनभोगी का पेंशन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इस शाखा से वर्षो से मिल रहा है l कॉलेज परिसर में बैंक की शाखा रहने के कारण स्थानीय कॉलेज के छात्रों को काफी सुविधा होती है l जितवारपुर प्रखंड मुख्यालय के व्यवसायीगणों के लिए भी यह शाखा सुविधाजनक है l विगत कई वर्षो से बैंक की यह शाखा स्थानीय कॉलेज में है और अब इसे यहाँ से हटाने का प्रयास किया जाना बेहद आश्चर्यजनक व दुर्भाग्यपूर्ण है l शाखा प्रबंधक ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि प्राप्त ज्ञापन के आलोक में बैंक के वरीय पदाधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा जाएगा तदुपरांत आवश्यक व अपेक्षित पहल किया जाएगा l वही दूसरी ओर प्रतिनिधिमंडल ने समस्तीपुर कॉलेज के प्राचार्य के नाम से ज्ञापन कॉलेज के कार्यालय अधीक्षक (प्रधान लिपिक) प्रमोद कुमार को भी सौपा l ज्ञापन में सैकड़ो स्थानीय लोगो के हस्ताक्षर थे l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव , जितवारपुर चौथ पंचायत के मुखिया व जिला राजद महासचिव चन्दन कुमार राय, जिला राजद नेता प्रमोद कुमार पप्पू , मनोज कुमार राय, शम्भू यादव , इंद्रमणि राय “झुनझुन”, जयप्रकाश राय “पुतुल “, अशर्फी राय, परमानन्द राय, सूरज कुमार तथा भाकपा माले के अंचल सचिव उपेन्द्र राय प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे l

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button