समस्तीपुर बंद पूर्णतः सफल — राजेन्द्र सहनी

जे.टी.न्यूज़ ,

समस्तीपुर केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए जनविरोधी कृषि कानूनों के विरोध में आज मंगलवार को आहूत भारत बंद के आलोक में समस्तीपुर जिला में भी सम्पूर्ण विपक्ष व किसान संगठनो ने विभिन्न चौक -चौराहो पर धरना देकर यातायात ठप किया तथा बाजारों को बंद कराया l महागठबंधन के कार्यकर्ताओ ने आज जिला मुख्यालय के सभी दुकानों को बंद कराया तथा दिन के 10.30 बजे से 02.30 बजे तक ओवरब्रीज के पास धरना -प्रदर्शन कर 04 घंटे तक समस्तीपुर – मुसरीघरारी पथ को जाम किया l

मौके पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए स्थानीय विधायक -सह -राजद के प्रदेश प्रवक्ता अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाये गए तीनो कृषि कानून जनविरोधी व किसन विरोधी है l कृषि कानून देश के अन्नदाता के साथ धोखा व छलावा है l कृषि कानून को लेकर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि APMC एक्ट का क्लॉज 18 और 19, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग एक्ट में दिक्कतें हैं , जो किसानों को किसी भी तरह की सुरक्षा नहीं देते हैं l

उन्होंने कहा कि भारत के संविधान का आर्टिकल 19 देश के लोगों को अपनी आवाज उठाने का अधिकार देता है l लेकिन कृषि कानून के ये एक्ट किसी भी तरह की कानूनी चुनौती देने से रोकते हैं l जनहित में इन कृषि कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए l राजद विधायक ने कहा कि हमारी एक आपत्ति विवादित प्रावधान को लेकर भी है, जिसके तहत खेती का अवशेष जलाने पर किसान को 5 साल की जेल और 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना हो सकता है l उन्होंने मांग किया कि पंजाब में पराली जलाने के चार्ज लगाकर गिरफ्तार किए गए किसानों को छोड़ा जाए l

 

विधायक ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए क्योंकि ये किसानों के हित में नहीं है और कृषि के निजीकरण को प्रोत्साहन देने वाले हैं l इनसे होर्डर्स और बड़े कॉरपोरेट घरानों को फायदा होगा l मौके पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, भाकपा के जिला मंत्री सुरेन्द्र सिंह ‘मुन्ना ‘, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोo अबू तमीम , माकपा जिला मंत्री रामाश्रय महतो , भाकपा माले के जिला मंत्री प्रोफेसर उमेश कुमार राय, रालोसपा जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा , राजद के प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज , प्रदेश सचिव विनोद कुमार राय, जिला उपाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद सिंह , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , भिखारी लाल सिंह , प्रेम प्रकाश शर्मा , जितेन्द्र सिंह चंदेल , रेणु राज, अरविन्द शर्मा , बबलू यादव , हरेन्द्र कुमार , मनोज कुमार राय, राजेश्वर महतो , लालबहादुर पंडित , रामविनोद पासवान , सूरज कुमार दास, प्रमोद राम, विश्वनाथ राम, मन्नू पासवान , रविन्द्र कुमार रवि , जयशंकर राय, छोटन खान , मोo अकबर अली , विजय कुशवाहा , शत्रुध्न यादव , रोशन यादव , राकेश यादव , मोo शौकत, सुमित यादव , नागमणि, मुकेश यादव , रिंकू सिंह , प्रमोद कुमार पप्पू , उपेन्द्र राय, सत्यनारायण सिंह , रघुनाथ राय, सुधीर देव , मोo ￰ऐनुल हक, अशोक राय, रामकुमार , अनिल राय, अरुण प्रकश , प्रदीप पासवान , जितेन्द्र प्रसाद उर्फ नन्नकी, सुरेश राय, अरविन्द राय, मोo राजू , सैयद फैसल आलम मन्नू , चन्दन सहनी, संदीप कुमार आदि मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button