*प्रतिरोध दिवस की सफलता के लिए छात्र-युवाओं के बीच जनसंपर्क अभियान चलाकर, कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील। रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार।*

🔊 Listen This News   रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर सहित अन्य जिले में चमकी बुखार से हताहत बच्चों के न्याय के लिए आइसा-इनौस ने अपने दो दिवसीय राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस के तहत बुधवार को शहर के मवेशी अस्पताल से शाम 5 बजे से आहूत प्रतिरोध दिवस की सफलता के लिए आज […]

Loading

 

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर सहित अन्य जिले में चमकी बुखार से हताहत बच्चों के न्याय के लिए आइसा-इनौस ने अपने दो दिवसीय राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस के तहत बुधवार को शहर के मवेशी अस्पताल से शाम 5 बजे से आहूत प्रतिरोध दिवस की सफलता के लिए आज छात्र-युवाओं के बीच सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील कीया है। इसकी जानकारी देते हुए आइसा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार एवं इनौस सह भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने सरकार से चमकी बुखार को महामारी घोषित कर युद्ध स्तर पर बचाव कार्य शुरू करने, प्रदेश के तमाम सरकारी अस्पतालों में मूलभूत सुविधा बहाल करने, अस्पतालों के निजीकरण पर रोक लगाने की मांग कीया है। उन्होंने सैकड़ों बच्चे की हत्या के जिम्मेदार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाँ० हर्षवर्धन, केंद्रीय मंत्री आश्वनी चौबे, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से इस्तीफे की मांग कीया है।

Loading