राष्ट्रगान से राष्ट्रीयता एवं भारत माता के प्रति अनुराग बढ़ता है

राष्ट्रगान से राष्ट्रीयता एवं भारत माता के प्रति अनुराग बढ़ता है
जे टी न्यूज


दिनारा (रोहतास) राष्ट्रगान से राष्ट्रीयता एवं भारत माता के प्रति अनुराग बढ़ता है।विश्व में एक मात्र भारत ही वह भूमि है जहां हर नागरिक भारत भूमि को माता के रूप में जानता है।उक्त बाते स्थानीय सांसद सह मंत्री भारत सरकार आश्विनी कुमार चौबे ने प्रखंड के नोबेल लिटरा स्कूल नटवार के वार्षिकोत्सव के अवसर पर कही।आगे उन्होंने कहा बढ़ते प्रदूषण एवं प्रकृति के अंधाधुंध दोहन के प्रति सचेत करते हुए पर्यावरण संरक्षण पर ज़ोर दिया।उन्होंने कहा हम बच्चों का जन्मदिन पर केक काटने के बजाय एक वृक्ष लगाकर मनाने का आह्वान किया। उन्होंने स्कूल प्रवंधन से बच्चों में आधुनिक शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा एवं योग शिक्षा देने पर भी बल दिया। दीप प्रज्वलन के साथ राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन रंजन मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में आगत अतिथियों को बुके एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन अशोक कुमार सिंह, निर्देशक अंशुमान सिंह, प्रिंसिपल एस लाल, राजीव मिश्रा, प्रो राजबहादुर राय, शिक्षक ज्वाला प्रसाद सिंह, सुबास राय ,जयराम गुप्ता, छोटू पाण्डेय, डब्ल्यू तिवारी सहित काफी संख्या में अभिभावकगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button