नीति आयोग के सीईओ के बयान का तीव्र निंदा: शुक्ला

 

जेटी न्यूज

नई दिल्ली ::-अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री नंद किशोर शुक्ला ने एक बयान में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के उस वक्तव्य की निंदा की है, जिसमें उन्होंने भारत में ज्यादा जनतंत्र होने को आर्थिक सुधार में वाधा बताया है. आज जो तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों का जो आंदोलन चल रहा है, उस पृष्ठभूमि में श्री कांत का बयान बहुत हीं खतरनाक संदेश दे रहा है. लेकिन देश के किसान, मजदूर इस बात के लिए दृढ़ संकल्पित हैं कि वे जनतांत्रिक अधिकारों की भी हर कीमत पर रक्षा करेंगे और अपनी माँगों के लिए भी सरकारों से लड़ेंगे. जब तक केन्द्र सरकार जिद्द छोड़ कर तीनों कारपोरेट पक्षी ,किसान विरोधी कृषि कानूनों की वापसी के लिए राजी नहीं हो जाती है और सम्मानजनक समझौता नहीं हो जाता है तब तक किसान आंदोलन विभिन्न रूपों में पूरे देश में चलता रहेगा. 12 दिसम्बर को राष्ट्रीय उच्चपथों पर टौल प्लाजा टौल टैक्स मुक्त किया जाएगा और 14 दिसम्बर को जिला मुख्यालयों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन होगा. उसके बाद गाँव गाँव में व्यापक अभियान चलाया जायेगा.

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button