मिथिलांचल के अस्सी प्रतिशत लोग बोलते है बज्जिका भाषा-उमेश राय

मिथिलांचल के अस्सी प्रतिशत लोग बोलते है बज्जिका भाषा-उमेश राय

दरभंगा।जेटी न्यूज।

दरभंगा तिरहुत जिला का हिस्सा था ।1857के बिद्रोह के बाद तिरहुत को कमीशनरी और दरभंगा , मुजफ्फरपुर ,सारण, चम्पारण को जिला बनाया गया । सहरसा और सुपौल दरभंगा जिला का ही हिस्सा रहा है ।1934 ई के भुकम्प के कारण कोशी नदी पुर्णिया से आकर दरभंगा जिला को दो हिस्सों में बिभाजित कर दिया । वर्ष 1956 ई तक सहरसा, सुपौल दरभंगा जिला का हिस्सा रहा है । दरभंगा , मधुबनी ,सहरसा,सुपौल जिला के अस्सी प्रतिशत लोग बज्जिका भाषी हैं । इस क्षेत्र में आज भी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा बज्जिका ही है।चौदह प्रतिशत मुस्लिम उर्दू भाषी हैं एक प्रतिशत अन्य अल्पसंख्यकों की गुरूमुखी , सिन्धी , बंगाली,मारबारी भाषी हैं । गैर मैथिल ब्राह्मण एवं कर्ण कायस्थ एवं अल्पसंख्यक को छोड़कर अस्सी प्रतिशत लोग बज्जिका भाषी हैं । वैशाली , मुजफ्फरपुर , सीतामढ़ी , शिवहर एवं समस्तीपुर के लोग शत् प्रतिशत बज्जिका भाषी हैं । श्री राय ने सरकार से जनगणना के साथ ही भाषाई गणना भी कराने की मांग करते हैं ।

Related Articles

Back to top button