पताही में तेज पछुआ हवा ने जन-जीवन किया अस्त-व्यस्त

जेटी न्यूज
मोतिहारी।पताही
पताही प्रखंड में तेज पछुआ हवा ने जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। शनिवार से एकाएक शुरू हुई तेज हवा ने लोगो को घर मे कैद रहने को विवश कर दिया है। ठंढ के साथ साथ कनकनी भी बढ़ गई है, जिससे लोग जीवन को बचाने के लिये आग का सहारा ले रहे है। लेकिन लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि भरपूर मात्रा में अलाव की व्यवस्था किया जाय। ठंढ से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चे, वृद्ध , गरीबों एवं रिक्शा चालकों , ओटो चालकों के साथ साथ जानवरों को भी हो रही है।

पताही में सड़क के किनारे जीवन गुजर बसर करने वाले परिवारों को खुले आसमान के नीचे ला दिया है। लोगो इस ठंढ से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था की मांग कर रहे है।वहीं सुबह-सुबह फील्ड में दौड़ने जाने वाले जवान को भी काफी दिक्कत महसूस हो रही है। वहीं सेना की तैयारी करने वाले जवान संजीव कुमार ने बताया कि सुबह के 3:00 बजे हम लोग फील्ड में दौड़ने जाते हैं जाने के दौरान काफी धून और हवा बहती है। वहीं प्रभाकर कुमार ने बताया कि काफी ठंड होने के कारण तभी हम लोग दौड़ने जाते हैं। मौके पर उपस्थित दौड़ने वाले जवान विवेक कुमार, सचिन कुमार, प्रशांत कुमार, सनी सिंह, शुभम कुमार सिंह, अंकित कुमार ,राजा कुमार, कमलेश कुमार, पंकज यादव अन्य जवान उपस्थित थे l

Related Articles

Back to top button