कृषि विधेयक काला कानून किसानों के पैरों में जंजीर: राजेश्वर महतो

 

जेटी न्यूज

समसतीपुर ::- राष्ट्रीय जनता दल के किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश्वर महतो किसान सभा के दौरान गांव-गांव जाकर लोगों को बताते हुए यह कहा कि कल किसान नेता और सरकार के बीच बेनतीजा बातचीत रही एवं सरकार ने अन्य दाताओं को कोई भरोसा नहीं दिया। और 4 जनवरी को 7वें दौर की बातचीत होगी यह कह कर अपनी क्रूरता और नाइंसाफी जाहीर कर दी। श्री राजेश्वर महतो ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सरकार की असंवेदनशीलता इस बात की प्रतीक है किस हाड़ कंपाती ठंड में हमारे अन्नदाता अपने परिवार के साथ सड़क पर बैठे हैं और सरकार अन्नदाताओं के मुश्किल सुलझाने के बजाय उन्हें तारीख दर तारीख दिए जा रही है। उन्होंने अन्नदाताओं से आह्वान किया कि इस फरेबी प्रधानमंत्री के एक और फरेब से सावधान रहें ! ये डरे हुये माफीखोर सावरकर की औलादे हैं इसलिए अब संसद भी बंद कर दी गई है। आप सब दिल्ली में डेरा डाले रहिये।

एक दिन जीत हमारी होगी। किसान आंदोलन में 45 किसानों की मृत्यु पर अपनी संवेदना जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे अन्नदाताओं की शहादत बेकार नहीं जाएगी। अगर सरकार तीनों विधायक काला कानून वापस नहीं लेती तो बिहार के किसान भी अपने और जत्था के साथ दिल्ली कूच करेगी।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button