बिना दान दहेज के शादी समारोह का हुआ आयोजन।

जे टी न्यूज। 

शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- दहेज ले कर शादी करना तो आम बात बन गई है, मगर बिना दहेज,लेनदेन व बिना नगदी लिए शादी करना एक मिसाल बन गया है, इस मिसाल को कायम करने वालों में , जिला जदयू के तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला महासचिव, मोहम्मद शाहनवाज,जो सबेया देवराज के निवासी हैं,के सुप्रिया सिनेमा स्थित रियान प्लाजा से इन्होंने ने अपनी बहन, गजाला परवीन की शादी ,मोहम्मद शादाब आरजू के साथ बहुत ही धूमधाम से शादी समारोह का आयोजन किया गया,

जिसमें जिला के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए ,वर्ष 2021 का यह एक यूनिक शादी मानी जाएगी, क्योंकि यह शादी समारोह बिना लेनदेन, तिलक दहेज, नगदी से इसको पाक रखा गया है,इस तरह एक मिसाल, मुस्लिम समुदाय के लोगों में कायम की गई है, अगर इसी तरह मुस्लिम समुदाय के लोगों में मिशाली शादी कायम की जाए, जिसमें दहेज और लेन-देन नहीं हो तो शादी बड़ी आसानी पूर्वक को हो जाएगी ,तथा साथ ही बहुत सी लड़कियों की जिंदगी संभल जाएगी,जिससे बहुत सी गरीब लड़कियों का जोड़ा मिल जाएगा ,इस युग में बिना लेनदेन की शादी करना आसमान से तारे तोड़ने के बराबर माना जाएगा, इसी तरह मुस्लिम समुदाय के लोग शादी करने पर रजामंदी कर लें तो मुस्लिम समुदाय के लोगों में लड़कियों की शादी करना आसान हो जाएगा,

मगर इस भ्रष्ट युग में इस तरह से शादी को अंजाम देना एक अच्छी मिसाल कायम करना है, मुस्लिम नौजवानों को इस तरह की शादी से सबक लेनी चाहिए और आने वाले दिनों में इसी तरह का मिसाल कायम करने में मदद करनी चाहिए ताकि मुस्लिम समुदाय में एक अच्छी पहल की शुरुआत हो सके, इस तरह के मिशाली शादी करने वाले युवक-युवतियां आज के इस युग में धन्यवाद के पात्र होंगे।।

Related Articles

Back to top button