विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान दिवस पर मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहें बीएलओ।

 

जेटी न्यूज।

शहाबुद्दीन अहमद

 

बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने विशेष अभियान दिवस की लाभ उठाने के लिए एक अपील के अंतर्गत, निर्वाचन पदाधिकारी सह् जिलाधिकारी,कुंदन कुमार ने आज 10 जनवरी 2021 को जिला के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान दिवस का आयोजित कर छुटे हुए मतदाताओं एवं युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि 10 जनवरी को सभी बी0एल0ओ0 आवश्यक प्रपत्र लेकर मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे। इस दिन नाम जोड़ने, हटाने, स्थानान्तरित करने हेतु प्रपत्र उपलब्ध रहेंगे। इच्छुक मतदाताओं को इस विशेष अभियान से लाभ उठाने की अपील भी जिलाधिकारी ने की। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान दिवस के दिन अनुपस्थित बीएलओ पर करवाई भी की जाएगी। युवा मतदाता, महिला मतदाता की संख्या बढ़ाने हेतु कॉलेजो/बूथों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाने का निदेश दिया गया। वैसे मतदानकेन्द्र पर जहाँ लिंगानुपात में अंतर है, वहाँ विशेष अभियान चलाकर छूटे हुए महिला मतदाताओं का नाम, मतदाता सूची में दर्ज करवाने का निदेश दिया गया। मृत, स्थानान्तरित, एक से अधिक मतदान केन्द्रों पर नाम वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने का भी निदेश दिया गया।

मतदाताओं का नाम ,मतदाता सूची में जोड़ने का कार्यक्रम विगत कई वर्षों से चला आता आ रहा है, मगर इसके बावजूद भी बहुत से मतदाताओं का नाम फिर भी छूट जाता है, या मतदाता सूची में उनका नाम, पिता का नाम, पति का नाम,उम्र,लिंग,फोटो की गलती हमेशा होती रहती है, इसे सुधारना बड़ी मुश्किल काम नजर आता है ,हमेशा इस तरह का सुधार का कार्यक्रम चलता रहता है ,फिर भी गलती थमने का नाम नहीं लेता है, पता नहीं कब ऐसा मौका आएगा कि मतदाता सूची में सभी मतदाताओं का नाम, पिता, पति का नाम, उम्र,लिंग,फोटो सही दर्शाया जा सकेगा।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button