समाजिक कार्यकर्ता सम्मान समारोह सह कंम्बल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

 

जेटी न्यूज

बछवाड़ा (बेगूसराय ) बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोधना पंचायत स्थित दरगहपुर गांव में सोमवार को पंचायत के मुखिया सुमंत कुमार द्वारा समाजिक कार्यकर्ता सम्मान सह कंम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन समारोह पुर्वक किया गया।समारोह के दौरान पंचायत के जनप्रतिनिधि ,समाजसेवी,बुद्धिजीवी,शिक्षाविद को चादर देकर सम्मानित किया गया।वही कार्यक्रम के दौरान पंचायत के एक हजार गरीब निःसहाय,विक्लांग महिला पुरुषो के बीच कम्बल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान पंचायत के विभिन्न वार्डो से गरीब महिला पुरूष मौजूद थे।कार्यक्रम को सबोधित करते हुए पंचायत के मुखिया ने कहां कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है जब वह गरीब और असहाय लोगो की सेवा करें। उन्होने कहा कि मानव जीवन का सबसे बड़ा कर्तव्य है कि समाज में रहने वाले लोगो के बीच भाईचारे का अग्रणी भुमिका निभाये और जाति पाति से उपड़ उठकर बिना भेद भाव के जरूरतमंद लोगो की सहायता करें। उन्होने कहा कि अमीरों के लिए इस ठंड में कोई परेशानी नहीं होता है लेकिन जो लोग गरीब हैं उन्हें इस ठंड में कई प्रकार के मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों के पास देने के लिए कुछ भी नहीं है लेकिन गरीब लोगों का दुआ और आशीर्वाद हमेशा हर मुसीबत से बचाता है। कार्यक्रम के दौरान मंच पर सुरेश कुंवर,रविन्द्र कुमार शर्मा,राज किशोर कुंवर,अरूण कुमार,राकेश कुमार,डॉ प्रदीप दास,रौशन,सुजीत सहनी,राज कुमार सहनी,रामबली राय,अशोक राय,राम कुमार,हीरा लाल,गंगाधर कुमार,राम प्रवेश सहनी,नंदन कुमार समेत कुल चार सौ लोगो को चादर देकर सम्मानित किया गया।वही पंचायत के विभिन्न वार्ड के विक्लांग,विधवा,निःसहाय महिला पुरुषो समेत एक हजार जरूरतमंद लोगो के बीच कम्बल का वितरण किया गया। मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक शत्रुधन प्रसाद,पप्पू कुमार,बलदेव सहनी,आशोक चौधरी,राजेंद्र सहनी,राज किशोर कुंवर,पुर्व पंसस दुनियालाल महतो,सुरेश कुवंर,बुद्धन साह,पुर्व सरपंच विष्णुदेव सहनी समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button