छात्रों ने एडमिडकार्ड नहीं मिलने से नाराज किया हंगामा पुलिस के प्रयास से छात्रों ने दी परीक्षा

जेटी न्यूज मधुबनी

इंटरमिडिएट प्रैक्टीकल परीक्षा के लिये जारी किये गये एडमिडकार्ड से वंचित छात्रो ने सोमवार को स्थानीय डीबीकालेज मे जमकर नारेबाजी व हंगामा किया तथा परीक्षा बाधित करने की कोशिश की।बाद मे पुलिस के हस्तक्षेप से हंगामा कर रहे छात्रो को परिसर से बाहर निकालकर परीक्षा सम्पन्न कराया गया।हंगामा कर रहे छात्रो के समुह ने बताया कि अभी इंटरमिडिएट के कला संकाय के तीन बिषयो मे प्रैक्टीकल की परीक्षा लिया जा रहा है।परीक्षा के लिये एडमिटकार्ड जारी किया गया है।डीबी कालेज के करीब 50 छात्र-छात्रा एडमिटकार्ड से वंचित है।इससे वे परीक्षा मे शामिल होने से वंचित रह गये है।छात्र नेताओ ने बताया वंचित छात्रो ने नियमानुसार फार्म भरा था।इसके लिये कालेज प्रबंधन व इंटरमिडिएट काउन्सिल जिम्मेवार है।

जबकी इसकी सजा छात्रो को भुगतना पर रहा है।कालेज प्रबंधन कि ओर से प्रध्यापक डा0 एसकेसिंह ने बताया कि वंचित छात्रो को परीक्षा मे शामिल करने के लिये राज्यपाल,शिक्षामंत्री व शिक्षा विभाग के प्रधानसचिव से पत्राचार किया गया है।दिशा निर्देश मिलने के बाद उचित कारवाई किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button