मॉब लिंचिंग के विरोध में वतन विकास संगठन द्वारा आक्रोशपूर्ण जनसभा आयोजित
मॉब लिंचिंग के विरोध में वतन विकास संगठन द्वारा आक्रोशपूर्ण जनसभा आयोजित
रिपोर्ट: राजेश कुमार वर्मा (जे०टी० न्यूज)
समस्तीपुर(जे०टी०न्यूज)। समस्तीपुर जिले में वतन विकास संगठन के बैनर तले मॉब लिंचिंग के विरोध में आक्रोशपूर्ण विशाल जनसभा का आयोजन वतन विकास संगठन के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अंजारुल हक “सहारा” की अध्यक्षता में आजाद चौक स्थित संगठन के प्रदेश कार्यालय में आयोजित किया गया।जिसमें संगठन से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस अवसर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सैयदुल जफर अंसारी ने घोषणा किया की १० जुलाई २०१९ को ११ बजे से एक रोषपूर्ण रैली समाहरणालय के मुख्य द्वार पर आयोजित किया जाएगा साथ ही समाहर्ता को एक ज्ञापन दिया जाएगा, जिसमें देशभर में हो रहे मॉब लिंचिंग जो मुस्लिम समुदाय एंव हरिजन(महादलित)तबका के विरुद्ध जुल्म ज्यादती के खिलाफ आवाज बुलंद किया जाऐगा।
आगे कहा की जुलाई महीने के अंतिम में संगठन की ओर से एक वृहत पैमाने पर पटना में भी रैली का आयोजन किया जाएगा जहां मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा।
उक्त जनसभा को अन्य वक्ताओं ने संवोधित करते हुऐ कहा की असमाजिक तत्वों ने तथा खासकर भगवाधारी आतंकवादियों व बजरंग दल व हिन्दू महासभा के साथ ही विश्व हिंदू परिषद का देश में पनपना देश की एकता और अखंडता के लिए बहुत बड़ा खतरा है ,जिसको रोकना सरकार को अतिआवश्यक हो गया है।
इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो० अंजारुल हक “सहारा” के अलावे प्रदेश अध्यक्ष सैयदुल जफर अंसारी, मो०इम्तियाज, मो० उजाले, मो० जावेद अंसारी, शकील अहमद अरमान, मो० जावेद, मो० निजाम, मो० रेयाजउद्दीन , मो० अजीम, गुलाम नजममुल होदा नज्जो, मो० इरशाद, मो०अफरोज, मो०अरमान, मो० इस्लाम, मो० इसरार दानिश, मो० साहेबजान, मो०गुड्डू, मो० वसीद आलम, मो० अलाउद्दीन मंसूरी इत्यादि सहित सैकड़ों ने अपने अपने ख्यालात जाहिर किया।
समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा