*दाउदपुर: गैस सिलेंडर से लगीं आग, माॅ बेटी समेत तीन

*दाउदपुर: गैस सिलेंडर से लगीं आग, माॅ बेटी समेत तीनमरे*

 

दाउदपुर थाना क्षेत्र के लेजुगार गाँव में रसोई गैस सिलेंडर के रिसाव से लगी आग से माॅ बेटी समेत तीन की मौत शुक्रवार को हो गई । लेजुआर गाँव के मोहम्मद वाहिद अंसारी की पत्नी सावरा खातून खाना बनाने के लिए गैस चुल्हा जलाया तभी आग लग गयी जिसके चपेट में आने से सावरा खातून समेत उसकी दोनो बेटियाँ भी आग की चपेट में आ गई। दोनों बेटी सुहाना ( 5वर्ष) सोभ्या (2वर्ष) हैं । घटना के समय घर का दरवाजा बन्द था । आसपास के लोगों ने आग देखकर घर का दरवाजा तोड़ा तब तक तीनों की मौत हो गई थी । पुलिस ने शवों को अपनें कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और जांच कर रही है ।

Related Articles

Back to top button