जयनगर में लूट की बड़ी घटना से लोगो मे दहशत पुलिस गिरफ्तारी के लिए चला रही है छापेमारी

जेटी न्यूज मधुबनी

भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से सटे अनुमंडल मुख्यालय जयनगर मे बीते 10 घंटे मे अज्ञात अपराधकर्मियो के द्वारा लूट की दो बडी़ घटनाओ को सफलतापूर्वक अंजाम देने से व्यवसायियो समेत आम आवाम मे भय एवं दहशत का माहौल कायम हो गया है।थानाध्यक्ष संजयकुमार ने एक मामले मे प्राथमिकी दर्ज किये जाने की जानकारी देते हुये बताया कि अपराधियो कि गिरफ्तारी के लिये सघन अभियान चलाया जा रहा है।शीध्र ही अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।


उल्लेखनीय है कि बीती रात करीब 8.45मे अज्ञात अपराधियो ने राधव प्लाई के संचालक तथा राकेशमशाला समेत अन्य किराना समानो के थौक बिक्रेता पवनबुडा़किया से पिस्तौल के बल पर लाखो रुपया उस समय लूट लिया जब बे पटनागद्दी रोड स्थित दुकान से दुकान बंद कर देवतसिंह टंकी गली स्थित आवास पर पैदल जा रहे थे।चैम्बर औफ कामर्स के महासचिव अनिल बैरोलिया ने बताया कि अज्ञात अपराधियो ने पिस्तौल के बल पर लूट कि इस घटना को पीडि़त व्यवसायी के आवास के समीप अंजाम दिया और पैदल ही भाग गये।लूट की रकम लाखो मे बताया जा रहा है।हलांकि पुलिस मे करीब एक लाख रुपये की लूट का मामला दर्ज कराया गया है।वारदात के बाद पुलिस छापेमारी चल रही है।कम से कम चार लोगो को हिरासत मे लिये जाने की खबर है ।

हलांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि अथवा खंडन नही किया है।पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी कि शनिवार के अहले सुबह अज्ञात अपराधियो ने स्थानीय स्टेशन रोड मे पिस्तौल के बल पर लूट कि एक बडी़ घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुद्राविनिमय व्यवसायी किशोरी उर्फ छोटुमहतो पे सुरजमहतो से करीब ढा़ई लाख रुपये मोटरसाइकिल सवार अपराधियो ने पिस्तौल के बल पर उस समय लूट लिया जब वे स्टेशन आ रहे थे।कमलारोड निवासी पीडि़त व्यवसायी स्टेशन परिसर मे मुद्राविनिमय का कारोबार करते है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलारोड से रुपयो से भरा झोला लेकर पैदल स्टेशन आ रहे पीडि़त व्यवसायी जैसे ही स्टेशनरोड स्थित आकाशदीप कपडा़ दुकान के समीप पहुंचे पहले से घात लगाये लूटेरो ने पिस्तौल दिखाकर रुपयो से भरा झोला झपट लिया और तेज गति से मोटरसाइकिल से फरार हो गये।थानाध्यक्ष ने इस मामले मे प्राथमिकी दर्ज नही होने कि जानकारी दी है।

ज्ञातव्य हो कि अनुमंडल क्षेत्र मे इन दिनो लूट-छिनतयी जैसी घटनाओ कि बाढ़ सी आयी हुई है।क इ मामलो मे तो प्राजमिकी तक दर्ज नही किया जाता है।जिसमे प्राथमिकी दर्ज भी होता है ।उसमे भी संतोषप्रद कारवाई नही होती।नगदी लूट की इन घटनाओ मे बरामदगी प्रायः शून्य ही रहता है।जिससे पीडि़त पुलिस के चक्कर मे पड़ने से बेहतर इसे भूल जाना ही बेहतर समझते है।बताया जाता है कि दो दिन पहले जयनगर नगर पंचायत के पूर्व पार्षद योगेन्द्रगुप्ता से अज्ञात अपराधियो ने लाखो रुपये एन एच 104 पर धौडी़ पूल के समीप उस समय लूट लिया जब बे तगादा से लौट रहे थे।इस मामले मे कोई प्राथमिकी दर्ज नही हो सका।इसी प्रकार बीते दिनो बासोपट्टी बाजार मे एक बडे़ व्यवसायी संतोष मुरारका नामक व्यवसायी से लाखो कि लूट हुई थी।प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाबजूद बरामदगी शून्य है।इलाके मे बढ़ रहे लूट की घटनाओ से आमलोग हकलान है।जबकी पुलिस पारम्परिक तरीके से घटना के बाद दो चार लोगो को पकड़कर कर्तव्य के निर्वहन का प्रयास कर रही है।चैम्बर के महासचिव अनिलबैरोलिया ने अपराधिक घटनाओ मे वृद्धि पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुये त्वरित कारवाई कि मांग की है।

Related Articles

Back to top button