कोरोना जांच फर्जीवाड़ा मामले का दायरा पंहुचा भागलपुर

संजीव मिश्रा

प्रबंध संपादक
भागलपुर:

कोरोना जांच में फर्जीवाड़ा सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जांच के दौरान धीरे-धीरे कई जिलों से गड़बड़ियों का खुलासा हो रहा है। वहीं जमुई के बाद अब भागलपुर में भी एक ही नंबर पर कईयों के कोविड-19 जांच किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

दरअसल भागलपुर में अलग-अलग जगहों पर आशा कार्यकर्ता मोबाइल नंबर पर 141 और बीसीएम के मोबाइल नंबर पर 136 लोगों की कोरोना जांच की गई। वहीं मोबाइल नंबर 0000000000 के जरिये स्मार्ट सिटी के 921 लोगों की कोरोना जांच की गयी। इस तरह कोरोना सैंपल किसी और का और मोबाइल नंबर किसी अन्य का इंट्री कर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों ने कोरोना जांच की धज्जियां उड़ा दी।


जिले के सात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चार मोबाइल नंबर पर 1298 लोगों की कोरोना जांच कर दी गई। खरीक की आशा कार्यकर्ता के मोबाइल नंबर पर 141 और गोपालपुर पीएचसी के बीसीएम के मोबाइल नंबर से 136 (कुल 277 लोगों का) लोगों की कोरोना जांच की गई। मोबाइल नंबर 0000000000 के जरिये जिले के 921 लोगों की कोरोना जांच की गयी। बड़ी बात यह कि जिन लोगों के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया, उन्होंने बताया कि उन्हें पता ही नहीं कि दूसरों की कोरोना जांच के लिए उनके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया।


मोबाइल नंबर 9934194… का इस्तेमाल करने वाले योगेश प्रताप सिन्हा झारखंड के रामगढ़ जिले में रह रहे हैं। इनके मोबाइल नंबर पर गोपालपुर पीएचसी में 100 लोगों की कोरोना जांच की गयी। उन्होंने बताया कि उन्हें मालूम ही नहीं कि उनके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल इतने लोगों की कोरोना जांच में किया गया।

इन-इन पीएचसी पर इन-इन नंबरों से किया इतने लोगों का कोरोना जांच

________________________

*पीएचसी का नाम प्रयोग मोबाइल नंबर इतने सैंपल में किया गया इस्तेमाल*
पीरपैंती 0000000000 257
बिहपुर 0000000000 266
जगदीशपुर 0000000000 142
नारायणपुर 0000000000 227
कहलगांव 0000000000 29
खरीक 7488956… 141
गोपालपुर 8544422… 136
गोपालपुर *9934194* … *100*
_______________________


*डॉ. विजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन भागलपुर ने जानकारी देते हुए कहा कि*

गलत नंबरों पर कई लोगों की कोरोना जांच होने की सूचना मुझे नहीं है। मामले की जानकारी होते ही इसकी जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
बरहाल कोरोना जांच मामले को लेकर भागलपुर जिले में हड़कंप मच गया है। ज्ञात हो इससे पहले जमुई जिला इसके दायरे में आ चुका है ।

 

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button