दिव्यांगजन अपनी पूरी जानकारी के साथ करें आवेदन

दिव्यांगजन अपनी पूरी जानकारी के साथ करें आवेदन

अधूरे कागजात की वजह से रिजेक्ट हुआ 5 ट्राई साइकिल का आवेदन

जेटी न्यूज /अम्बिका प्रसाद

 

कोटवा 🙁 पूर्वी चम्पारण )। सरकार दिव्यांगजनो को सुविधा मुहैया कराने हेतु लगातार प्रखंड कार्यालय में आवेदन स्वीकार कर रही है। मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना ‘ संबल ‘ के तहत दिव्यांगों को ट्राई साइकिल , कैलिपर , श्रवण यंत्र , छड़ी आदि यंत्रों के लिए लोगो से आवेदन लिया जा रहा है। आवेदन में लिखित सभी जानकारी पूर्ण करते हुए देय आवेदन ही स्वीकार्य होगा , अन्यथा अधूरे जानकारी वाले आवेदन रिजेक्ट कर दिये जायेंगे। विभागीय स्तर पर बताया गया है कि आवेदन में मांगी गई जानकारी के अपर्याप्त होने की वजह से 5 बैट्री चालित ट्राई साइकिल के मांग को रिजेक्ट कर दिया गया। ऐसे में कहा गया है कि किसी भी आवेदन को पूरी जानकारी के साथ कार्यालय को दें। इसको लेकर जनप्रतिनिधियों के अलावे सभी विकास मित्र , पंचायत सचिवों को आवश्यक निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button