अरेराज के ब्रांड एंबेसडर विजय अमित ने प्रबुद्ध नागरिकों, समाजसेवियों से कुड़ा कचरा को डस्टबीन में डालने कि अपील की

अरेराज के ब्रांड एंबेसडर विजय अमित ने प्रबुद्ध नागरिकों, समाजसेवियों से कुड़ा कचरा को डस्टबीन में डालने कि अपील की
जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

अरेराज पूर्वी चंपारण – 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक पूरे देश में स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वहीं अरेराज नगर पंचायत में आचार संहिता के कारण व्यापक रूप में कार्य नहीं कर पा रहा हूं, लेकिन पिछले सावन माह से पूरे नगर पंचायत के सभी वार्डो में सफाई योद्धाओं द्वारा ऐतिहासिक और सराहनीय कार्य के द्वारा स्वच्छता अभियान को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उक्त बातें आयाम के निदेशक व स्वच्छ अरेराज के नव मनोनीत ब्रांड एंबेसडर विजय वर्मा उर्फ विजय अमित ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मंगलवार को कही।

उन्होंने कहा कि आप सभी सम्मानित प्रबुद्ध नागरिकों, समाजसेवी बंधुओं से अपील है कि आप अपने आसपास के डस्टबीन में तीन तरह के कुड़ा कचरा को डालें, साथ ही अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें।क्योंकि यह मौसम बहुत ज्यादा बीमारियों को फैलाने में सहायक होता है। उन्होंने कहा है कि आप सभी ऐसा प्रयास करें कि अनावश्यक रूप से जल जमा न हो। यदि यत्र-तत्र गंदगी फैलती है तो उससे आप बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। इसलिए यथा संभव अपने आस-पास के क्षेत्रों को साफ रखने का प्रयास करते हुए सफाई योद्धाओं का सहयोग करें @स्वच्छता अभियान में आप सहभागिता दें- स्वच्छ अरेराज !स्वस्थ अरेराज!!??

Related Articles

Back to top button