दस सूत्री मांगों को ले वार्ड सदस्यों ने दिया धरना । —-मांग पुरी नही होने पर सडक पर उतर करेंगे प्रदर्शन ।

जेटी न्यूज।
नौतन/पश्चिम चम्पारण:- दस सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड वार्ड संघ के बैनर तले गुरूवार को प्रखंड कार्यालय के सामने सदस्यों ने एकदिवसीय धरना दिया ।धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष तैरून नेशा तथा संचालन शिवजी महतो ने किया ।धरनार्थियो ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दस सूत्री मांग की प्रति प्रेषित किया है ।अगर सरकार वार्ड सदस्यों की मांग पर गंभीरता से विचार नहीं करेगी तो सदस्य सडक पर उतर चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन करेंगे ।धरना को संबोधित करते हुए वार्ड संघ के संरक्षक हृदयानंद सिंह ने कहा कि पेंशन धारियों को चार सौ रुपये से बढाकर दो हजार प्रति माह करनी चाहिए ।साथ ही मनरेगा मजदूरों को 194 रूपये की जगह 300 रूपये करने में सरकार को आगे आना चाहिए ।

कहा कि मनरेगा योजना से लगने वाले पौधों की देखरेख करने वाले वनपोषको को मात्र 1500रूपये प्रति माह भुगतान किया जाता है ।इससे उनका गुजारा करने में परेशानी होती है ।कम से कम वनपोषको को छह हजार रुपये प्रति माह भुगतान किया जाना चाहिए ।धरना को संबोधित करते हुए मैउददीन मंसुरी ने कहा कि 2010 के पूर्व मिले आवास के सभी कोटी के लाभुको को अपग्रेशन योजना का लाभ देने की ओर सरकार गंभीरता से पहल करें ।वार्ड सदस्यों ने कहा कि किसान बैंको के कर्ज से दबे है लेकिन सरकार किसानो की कर्ज माफी करने मे आनाकानी कर रही है जबकि सरकार कर्ज से ज्यादा रूपया अन्य कार्यो मे खर्च कर रही है लेकिन किसानो के हित मे केवल कागजी खानापूर्ती हो रही है। कहा कि सरकार दस सूत्री मांगों पर विचार नहीं करती है तो संघ प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।धरना को उपाध्यक्ष सुनील कुमार भारती, सचिव फूलेना पटेल, संगठन सचिव नंदकिशोर राम, हासिम मियां, मुनीलाल राम, उमेश प्रसाद, हसनैन मियां, इन्दु देवी, नजमा खातून, संगीता देवी, अफताब रौशन, जितेन्द्र सिंह, अनिल यादव, रामपुकार महतो आदि ने संबोधित किया ।।

Related Articles

Back to top button