मांगों को लेकर कार्यपालक सहायक हड़ताल पर

जेटी न्युज
मोतिहारी।पु0च0
राज्य संघ के आह्ववान पर अपने 08 सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु बिहार राज्य कार्यपालक सहायक संघ ज़िला इकाई पूर्वी चंपारण द्वारा नासीर खान की अध्यक्षता में हड़ताल की शुरूआत की गयी।संघ द्वारा अपने विभिन्न मांगों की पूर्ति हेतु अनिश्चितकालीन हड़ताल किया गया है।बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाईटी के दिनांक 05.02.2021 को आयोजित 29वीं बैठक की कार्रवाहिब की कंडिका 06,07,08 एवं 09 में लिये गये निर्णय को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। कार्यपालक सहायकों को उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसाओ को मूलस्वरूप में लागू किया जाए।

सभी कार्यापालक सहायकों को उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसाओ के आलोक में कार्यमुक्त हो गये है,उन्हें अभिलंब अन्य विभागों समायोजित किया जाए। कार्यपालक सहायकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटर करते हुए कार्यपालक सहायकों को सूचना प्राधोगिकी संवर्ग में शामिल करते हुए सेवा स्थायी एवं नियमित की जाए।महिला कार्यपालक सहायकों को विशेष अवकाश की अनुमान्यता प्रभावी की जाए। कार्यपालक सहायकों को देय 10 %वार्षिक मानदेय वृद्धि 66%अन्य भत्ता के साथ दिया जाय। 05 वर्ष की सेवा के उपरांत देय ग्रैड–ii लाभ भुतलक्षी प्रभाव से देय किया जाए।कार्यपालक सहायकों को यदि स्थानांतरित किया जाता है तो भूतलक्षी प्रभाव से सरकारी सेवकों कर अनुरूप भत्ता दिया जाए।

 

08.विभिन्न आंदोलन में कटौती किये गए मानदेय को अनुमान्य अवकाश में समायोजित कर कटौती किए गए मानदेय का भुगतान किया जाए। साथ ही वर्ष 2015 के आंदोलन के दौरान आंदोलन कार्यपालक सहायकों पर दायर गर्दिनीबाग कांड संख्या 279/2015 को समाप्त किया जाए। वही धरना के अंत मे बिहार प्रशासनिक मिशन के शासी परिषद के सदस्यों का पुतला दहन किया गया।धरना में मृत्युंजय कुमार, संजीव कुमार, गुड्डू कुमार पटेल, विजय वर्मा, दीपक कुमार शर्मा, श्याम प्रजापति, दीपक कुमार , दीलिप कुमार, प्रकाश तिवारी, विनय कुमार, मासूम रजा, हामिद रजा, बिमलेश कुमार, उ माकांत राम,विजय वर्मा, राजीव रंजन, संतोष कुमार, विनय कुमार, राहुल कुमार, सुमंत कुमार, नेहा कुमारी, अफ्रीना परवीन, मोनिका कुमारी, पूनम कुमारी रंजू कुमारी, गुड़िया कुमारी, प्रियंका वर्मा, धर्मेंद्र पासवान, मानी भूषण कुमार, आलोक बाजपेयी, सन्तोष कुमार, सुदर्शन कुमार, निधि कुमारी, सुजीत कुमार, बिपिन कुमार, मोहन कुमार, रुपेश वर्मा, ओम प्रकाश पण्डित, आदर्श कुमार, मुकेश ठाकुर, मुन्ना पण्डित, प्रकाश कु सिंह, रमेश कुमार, नरेश कुमार, अमरजीत कुमार अनिल कुमार, प्रियरंजन कुमार, सलाम वाहिद, अमृत यादव, सोनू कुमार, राशिद हसन , अक्षी रानी, अमीषा कुमारी, पूनम कुमारी, प्रियंका कुमारी, स्नेहा झा, विवेक कुमार, शशि कुमार, विकेश कुमार, दीपक कुमार, विमलेश कुमार, अजय बरनवाल, शशांक शेखर, उमाकांत जी, सचितानंद तिवारी, कामिनी कुमारी, आशीष कुमार, मंटू कुमार, संदीप कुमार, लोकेश कुमार तिवारी, चंदन कुमार, प्रियरंजन कुमार, सिम्मी कुमारी, राज दीक्षित, अन्वी, प्रियंका, पूजा, मनीष कुमार, सज्जाद आलम, अंकित कुमार सिंह,शैलेन्द्र कुमार, आलोक चन्द्र कुमार, राजीव कुमार, मो इमरान, सतीश कुमार, सागर कुमार वर्मा, राजेश कुमार, भारती, राजन कुमार, संजय कुमार, आनन्द कुमार बैठा, राधेश्याम, राजनारायण कुमार, बुलेट आलम, नौशाद आलम, रविरंजन कुमार, धर्मन्द्र कुमार, शशिरंजन कुमार, अमरदेव लाल राम, शिवेंद्र कुमार दुबे, खुशबू खातून, दीपिका मिश्रा, प्रियंका कुमारी, गुडिया रानी, आरती कुमारी, कंचन कुमारी, रूबी कुमारी, रचना, नफीस अजमद, आलोक कुमार, सुशील कुमार, राकेश कुमार, दीलिप कुमार, गौरव कुमार, शशिकांत शर्मा, रोबिन कुमार, यश कुमार, इरफान आलम, धनंजय चौरसिया, संतोष कुमार शर्मा, राहुल कुमार, रामबाबू महतो, रंजन कुमार रजक, हरिकिशोर शर्मा, राजीव श्रीस्वास्त्व, संतोष कुमार, मुरारी कुमार मणिभूषण कुमार, अंशु श्रीस्वास्त्व, सोनू कुमार, अजित कुमार दुबे,मासूम रज़ा, हामिद रज़ा,इम्तियाज खान,अंशु श्रीवास्तव,श्याम कुमार,दिलीप कुमार,संदीप कुमार,दीपक कुमार सहित सैकड़ों कार्यपालक सहायक उपस्थित थे। इसकी सूचना ज़िला सचिव सुशील कुमार ने दी।

Related Articles

Back to top button