विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

जेटी न्यूज
कुमार गौरव
चेरियाबरियारपुर

चेरियाबरियारपुर/मंझौल :― बेगूसराय जिले के मंझौल अनुमंडल मुख्यालय के लक्ष्य साइंस कोचिंग में एक भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के तौर पर मंझौल थानाध्यक्ष अजित कुमार थे ।इस प्रदर्शनी में अलग अलग कक्षा के छात्र छात्राओं के ग्रुप में विज्ञान के आविष्कार और मानवीय जीवन पर इसके प्रभाव से सम्बंधित 25 प्रोजेक्ट्स बनाये गए थे ।


कोचिंग संस्थान के बाल वैज्ञानिकों ने विज्ञान प्रदर्शनी में हाईटेक सिटी , इलेक्ट्रिक बेल , पीएसएलभी इसरो इंडिया , वाटर सायकल , स्पेस स्टेशन , सोलर एनर्जी , रेसपेंट्री सिस्टम जी सैट 30 सैटेलाइट , वाटर सर्कल के बारे में छात्र छात्राओं ने अपने ईजाद प्रदर्शित किए थे । सभी छात्र छात्रा उत्साह से लबरेज दिख रहे थे।

इस विज्ञान प्रदर्शनी में कृष्ण कुमार , अंकेश कुमार , आरती कुमारी स्वेता कुमारी , प्रिया कुमारी सुहानी कुमारी विनीता कुमारी सुल्ताना खातून रिया कुमारी सहित कई बच्चों ने अपने द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट को दिखाया ।

प्रबंधन के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। अतिथियों के साथ अभिभावकों ने कोरोनाकाल में कम समय में भी फिर से नए जोश के साथ प्रदर्शित छात्रों की प्रतिभा देख उनको खूब सराहा ।इस मौके पर संस्थान के संस्थापक प्रेमचंद सिंह , विकास कुमार सिम्मी सिंह , अमित आनंद , कन्हैया कुमार मौजूद थे। आयोजन को सफल बनाने में आदित्य कुमार ने महती भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button