मंसूरचक के कुम्भकारो को मिली नई उड़ान अब पत्थर के चाक पर नहीं इलेक्ट्रिक चाक पर गढ़ेंगे मूर्ति।


जेटी न्यूज
रविशंकर सिंह
मंसूरचक
मंसूरचक संवाददाता, ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत कुम्भकार सशक्तिकरण अभियान के तहत चल रहे दस दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत इलेक्ट्रिक चाक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । उक्त योजना से कुम्भकारो को मंसूरचक में नई उड़ान जैसी होगी और पत्थर के चाक के बदले इलेक्ट्रिक चाक पर गढ़ेंगे मंसूरचक के प्रसिद्ध मिट्टी की मूर्ति।उक्त बातें मंसूरचक के महावीर मंदिर परिसर में रविवार को बीडीओ शत्रुघ्न रजक ने दस दिवसीय प्रशिक्षण समापन समारोह सह इलेक्ट्रिक चाक वितरण समारोह में कहा। उन्होंने ने कहा कि उक्त कार्यक्रम तब संभव हो सका जब मंसूरचक में आयोजक राज्य कार्यालय खादी और ग्रोमोधोग आयोग और सूक्ष्म, लधु एवं माध्यम उधम मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा योजना को धरातल पर लाने के लिए टीम को आपके यहाँ भेजा गया।बीडीओ श्री रजक ने कहा कि यूको बैंक मंसूरचक शाखा के प्रबंधक राहुल कुमार भी धन्यवाद के पात्र है जो एसएचजी ग्रुप बनाकर कुम्भकारो का दस-दस का दो ग्रुप बनाकर खाता खोला जिसके बाद ही लोगों को प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिला।आईसीएमएसई भारत सरकार के सहायक निर्देशक डा प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा संचालित योजना के तहत कुम्भकारो को निशुल्क इलेक्ट्रिक चाक वितरण किया गया है और दोनों ग्रुपो को मिट्टी गुथाई के लिए अलग से एक एक मसीन भी उपलब्ध कराया गया है।

चाक वितरण कार्यक्रम के दौरान सुनील पंडित, अनिल पंडित, सत्यनारायण पंडित, राजेश पंडित, कृष्णा पंडित, लाल पंडित, विनोद पंडित, लक्ष्मी, मेधू,सुनील, ज्योति, रामदेव, संजय, शंकर, रौशन, महावीर, गंगा, पवन, अशोक पंडित को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रमाण पत्र भी दिया गया।इस अवसर पर यूको बैंक के प्रबंधक राहुल कुमार, अनुभाग प्रभारी शंकर साह,मंसूरचक मुखिया अरमान कुरैशी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button