योगापट्टी में रामलीला का आयोजन झूम उठे लोग

जेटी न्यूज़
योगापटटी संवाददाता

योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के सोना माई मंदिर के प्रांगण में नौ दिवसीय श्री राम एक कुंडीय महायज्ञ में शनिवार रात रामलीला का भव्य आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ समाजसेवी रूबी देवी व हंसराज सिंह ने फीता काटकर किया । कार्यक्रम के दौरान रूबी देवी ने कहा कि यज्ञ से आत्मा को शांति मिलती है भगवान पर विश्वास रखने वालों कि हर मनोकामना पूरी होती हैं । इसलिए हर इंसान को यज्ञ में सहयोग करना व शामिल होना चाहिए इस रामलीला में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों सहित दूरदराज के महिला व पुरुषों की भारी भीड़ लगी रही । श्रद्धालु रामलीला का आनंद लेते व झूमते रहे । रामलीला के आयोजन से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा ।

यज्ञ कमेटी के द्वारा दर्जनों भोलेन्टीअर की व्यवस्था की गई थी जिससे यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो । यज्ञ स्थल पर स्थानीय योगापट्टी थाने की पुलिस व यज्ञ समिति के अध्यक्ष कृष्णा यादव सचिव नंद लाल यादव मुकेन्दर यादव टुनटुन यादव कमलजीत यादव चंचल यादव सहित सभी सदस्यों की व्यवस्था सराहनीय रही ।

 

Related Articles

Back to top button