वा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव झा ने विधुतीकरण अभियान में लगाया लूटखसोट का आरोप

जेटी न्यूज मधुबनी

युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव कुमार झा ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मधुबनी जिले के फुलपरास प्रखंड अंतर्गत किए जा रहे विद्युतीकरण अभियान में संवेदकों के द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही है ।उन्होंने कहा है कि विभाग के द्वारा एक निजी कंपनी को ठेका दिया गया । विभाग से मिले ठेका के बाद कंपनी द्वारा किसी खास व्यक्ति को ठेका देकर काम करवाया जा रहा है ।जो जदयू के पूर्व मंत्री के करीबी बताकर मीटर के नाम पर उपभोक्ता से अवैध वसूली की जारही है ।साथ ही सरकार द्वारा तय मापदंड का धत्ता बताते हुए पोलिंग का कार्य की जा रही है ।जिससे लोगो मे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है ।

जिसकी जानकारी आम लोगो के द्वारा दी गई ।श्री झा ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि लोगो से मिली जानकारी पर जब इसकी शिकायत विभागीय अधिकारी से कर जांच करने की मांग की गई और पदाधिकारी के द्वारा जांच का आश्वासन भी दिया गया ।इसके पश्चात पदाधिकारी के द्वारा जांच भी की गई । प्रवक्ता श्री झा ने बताया है कि संदर्भित शिकायत के बाद बिभिन्न मोबाइल नंबरो से शिकायत वापस लेने की कई तरह की धमकियां दी जा रही है । उन्होंने कहा है कि मिली धमकियां के बाद भी मैं डरने वाला नही हूं ।जबतक ठेकेदार को बदला नही जाएगा तब तक इस मुद्दे को लेकर आवाज उठता रहूंगा ।

Related Articles

Back to top button