पीएम आवास मे रिश्वत मामले की जांच करने पहुंचे बीडीयो

जेटी न्यूज

भगवानपुर ( बेगूसराय ) पिछले दिनो प्रखण्ड क्षेत्र के मोख्तियारपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 स्थित विशनपुर गांव में प्रधान मंत्री आवास योजनाका लाभ दिलाने के नाम पर अवैध रूप से उगाही करने पहुंचे उक्त पंचायत के विचौलिया इंद्रजीत कुमार उर्फ छिपकट्टा को आक्रोशित लाभुको ने खदेड़ने के दौरान धरपकर किया था जिसका विडियो वायरल ही नही हुआ था बल्कि विभिन्न प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मे भी चर्चा हुई थी, उक्त घटना की लिखित शिकायत आक्रोशित लाभुको ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार से भी की थी जिसके आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बुधवार को विशनपुर गांव पहुँचे जहाँ लाभुकों से पूछ ताछ की जिसमें चार लाभुकों में से तीन लाभुक ने दलाली के रूप में इंद्रजीत कुमार उर्फ छिपकट्टा द्वारा रुपया लेने की बात स्वीकारी गई इस सबंध में बीडीओ मुकेश कुमार का कहना है कि यह मामला एक वर्ष पूर्व का है मेरे आने से पहले की है मेरे जांच में पाया गया कि चार लाभुकों ने हमें आवेदन दिया था जिसमें तीन लाभुकों ने इंद्रजीत कुमार उर्फ छिप कट्टा द्वारा रुपये लेने की बात स्वीकारी गई है । उन्होंने लोगो को उक्त दलाल पर करवाई के मद्देनजर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक करवाई करने का आश्वासन दिया है ।

Related Articles

Back to top button