मद्य पान निषेध दिवस पर सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी पूसा शराब को लेकर शपथ ग्रहण

मद्य पान निषेध दिवस पर सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी पूसा शराब को लेकर शपथ ग्रहण
जे टी न्यूज़, पूसा समस्तीपुर

 

शराब के दुष्प्रभावों के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिए बिहार में मद्य पान निषेध दिवस पर +2 सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी पूसा समस्तीपुर के प्रांगण में सबसे पहले शपथ ग्रहण किया गया कि शराब नहीं पिने के लिए सबको प्रेरित करूंगा। उसके बाद प्रधानाध्यापकज यनाथ राय और गाइड कैप्टन एवं संगीत शिक्षिका अमृता कुमारी के नेतृत्व में रैली निकाली गई जो +2 सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी से निकल कर रेलवे स्टेशन,वैनी बाजार , कस्तूरबा चौक,वैनी थाना होते हुए पुनः सर्वोदय उच्च विद्यालय में गई। जागरूकता रैली के दौरान हम सबने ये ठाना है, बिहार नशा मुक्त बनाना है। अपनी बिटिया करे पुकार पापा मदिरा है बेकार जैसे नारे से पुरा जगह गुंज उठा।

इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने में शिक्षक अनिल कुमार झा,अभय कुमार, जयकृष्ण कुमार, अलाउद्दीन, सुमन सौरभ, शालिनी, रामकृष्ण राघवन, प्रभात झा, राहुल कुमार, माधवचन्द्र, मनोज, कपूरी, सुधीर, राजेश भारती, अनिल कुमार, पंकज झा, शंभू चटर्जी, विरेन्द्र,संजय,उमेश एवं विद्यालय के सभी बच्चे शामिल हुए।इस जागरूकता अभियान में विद्यालय के सभी बच्चों ने काफी उत्साह से भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related Articles

Back to top button