सकरौली में मानवाधिकार परिषद सदस्यों की बैठक आयोजित

जेटी न्यूज

चेरियाबरियारपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बसही पंचायत के सकरौली गांव स्थित दुर्गा इंटरप्राइजेज के प्रांगण में रविवार को मानवाधिकार परिषद सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो मकसूद अंसारी ने किया. उक्त बैठक में प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया गया. जिसमें सुनील पासवान को प्रखंड अध्यक्ष, महिला सेल की अध्यक्ष राज दुलारी देवी के साथ ही गोपालपुर पंचायत से राहुल कुमार को पंचायत अध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया. बैठक में उपस्थित लोगों को जिला अध्यक्ष ने मानव अधिकार के बाबत विस्तार पूर्वक जानकारी दी. साथ ही कोरोना महामारी में सरकार के गाइडलाइंस पर खेद प्रकट करते कहा जब शादी समारोह में 200 लोग तथा अंतिम संस्कार में 50 लोगों के साथ सिनेमा हॉल, बड़े बड़े मॉल, शोसल डिस्टेंस के साथ बाजार एवं यातायात व्यवस्था को संचालित किया जा सकता है. तो फिर गाइडलाइंस के अनुसार विद्यालय का संचालन क्यों नहीं किया जा सकता.

वर्तमान में जारी सरकारी गाइडलाइंस में कहीं ना कहीं बच्चों के मौलिक अधिकार का हनन है. गाइडलाइंस में सुधार कर शिक्षा व्यवस्था बहाल नहीं किया गया तो देश में करोड़ों बच्चे का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा. वहीं बढ़ते महामारी के मद्देनजर दैनिक मजदूरों की ओर इशारा करते हुए सरकार से ऐसे मजदूरों के घर परिवारों को भुखमरी से बचाने के लिए अनुदान देने की मांग की. जबकि लोगों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बड़ी आवश्यकता पर ही मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की अपील की. साथ ही भीड़ भाड़ वाली जगहों से परहेज़ करने, शोसल डिस्टेंस का पालन करने, सफाई पर विशेष ध्यान देने सहित अन्य सुरक्षात्मक उपाय हेतु अपने अपने पड़ोसियों में भी जागरूकता फैलाने की अपील की गई. मौके पर विलासराव भारती, आलित कुमार, ज्ञान कुमार, ललित प्रसाद, जय प्रकाश, अर्जुन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button