शराब छापेमारी अभियान चलाकर शराब के साथ दो महिला गिरफ्तार

जेटी न्यूज
वीरपुर बेगुसराय।

वीरपुर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गाँव में बेगुसराय से आए उत्पाद विभाग के टीम के साथ वीरपुर थाना के थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार एवं ए एस आई राजकुमार राम, महेश प्रसाद सिंह,समेत पुलिस बल के साथ बताए गए गुप्त सूचना के आधार पर चिन्हित बखतपुर गाँव पहुँचकर छापेमारी की गई।थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना से जानकारी मिली थी कि बखतपुर गाँव निवाशी रामउदगार महतों के पत्नी सीता देवी,दिलावर महतों के पत्नी सुमन देवी अपने घर में अवैध रूप से देशी महुआ शराब का निर्माण कर बिक्री करता है।जिसकी सत्यापन करने हेतु जब वहाँ पहुंचे तो पुलिस को आते देख भागने लगी जिसको महिला पुलिस बल के सहयोग से दो डिब्बे में बंद आठ लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।वापस लाने के दौरान मैदा बभनगामा वार्ड संख्या पांच निवाशी गोरेलाल पासवान के पुत्र राजेश पासवान के घर पर छापेमारी की गई जिसमें पुलिस को आते देख राजेश कुमार भाग गया।छापेमारी के दौरान उसके घर से एक डिब्बे में तीन लीटर शराब बरामद किया गया है।

Related Articles

Back to top button