डंडारी अंचल में दाखिल खारिज के नाम पर मची है लूट।

डंडारी अंचल में दाखिल खारिज के नाम पर मची है लूट।

जमीन की दाखिल खारिज के लिए बिना नजराना दिए कोई काम आगे नहीं बढ़ताl

डंडारी सीओ के द्वारा राजस्व कर्मचारियों को मनमानी करने की खुली छूट दी गई हैl

विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान किया निंदा


जेटी न्यूज / रामाधार सहनी

विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने डंडारी अंचल अधिकारी के लालफीताशाही व्यवहार और रिश्वत खोर कार्य पद्धति के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया हैl विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान और जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष ठाकुर कुंदन कुमार शर्मा ने एक प्रेस बयान जारी कर डंडारी सीओ के तानाशाही व्यवहार की कड़ी भर्त्सना की हैl वीआईपी युवा मोर्चा के नेताओं ने कहा कि डंडारी अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हैl जमीन की दाखिल खारिज के लिए बिना नजराना दिए कोई काम आगे नहीं बढ़ताl डंडारी सीओ के द्वारा राजस्व कर्मचारियों को मनमानी करने की खुली छूट दी गई हैl डंडारी अंचल के आसपास बिचौलियों का गिरोह सक्रिय हैl जो गरीब किसान पैसे देने में असमर्थ होते हैंl उनके आवेदन को कोई ना कोई बहाना बनाकर रद्द कर दिया जाता हैl

यहां तक की रकबा सुधार के लिए परिमार्जन पोर्टल से आवेदन करने के बावजूद भी रिश्वतखोरी चरमोत्कर्ष पर हैl डंडारी अंचल में व्याप्त रिश्वतखोरी से गरीब किसान त्राहिमाम कर रहे हैंl अगर डंडारी अंचल कार्यालय की कार्य पद्धति नहीं सुधरीl गरीब किसानों का आर्थिक दोहन बंद नहीं हुआ तो विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगेl
Website editor :-savita maurya

 

Related Articles

Back to top button