उप राष्ट्रपति ने रामनवमी की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी

उप राष्ट्रपति ने राम नवमी की शुभकामनाएं दीं

उप राष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने रामनवमी की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में उप राष्ट्रपति ने कहा,-

‘ ‘राम नवमी’ के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ I

भगवान राम सद्गुण, अच्छाई, साहस और करूणा की प्रतिमूर्ति थे। राम नवमी का पर्व हमें मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम के आदर्श जीवन का स्मरण कराता है तथा उनके द्वारा दिखाए गए अच्छाई के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता है। यह पर्व हम सभी को अपने परिवार, समाज और देश के प्रति हमारे कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का स्मरण कराता है । 

भगवान राम की न्याय, सुशासन और अपनी प्रजा की भलाई के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता मानवता को सदैव प्रेरित करती रहेगी । 

हमारे देश में, त्यौहार परिवारों और मित्रों के साथ मिल-जुलकर खुशियां मनाने का महान अवसर होते हैं परंतु कोविड-19 वैश्विक महामारी की वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत मैं देशवासियों से इस त्यौहार को घर पर रहकर मनाने तथा कोविड संबंधी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता नयाचार का पालन करने का आग्रह करता हूं। 

मैं यह कामना करता हूं कि यह त्यौहार हमारे जीवन में खुशहाली और शांति लाए, हमें भगवान राम द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करे तथा उनके द्वारा स्थापित आदर्शों से युक्त विश्व का निर्माण करे।

(साभारः पीआईबी)

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार  

 

Related Articles

Back to top button