सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने कोविड के टीकों के 25 मई, 2021 तक के अपने सभी उत्पादन को केन्द्र सरकार को जारी नहीं किया है

18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग एक मई से कोविड-19 का टीका लगवा सकते हैं:  केंद्र
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने कोविड के टीकों के 25 मई, 2021 तक के अपने सभी उत्पादन को केन्द्र सरकार को जारी नहीं किया है

नई दिल्लीः मीडिया की कुछ खबरों में यह कहा गया है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने 25 मई, 2021 तक के अपने सभी उत्पादन को केन्द्र सरकार को दे दिया है और इसलिए उस तारीख तक राज्य सरकारें एसआईआई से टीकों की खरीद नहीं कर पायेंगी।

मीडिया में छपी ये खबरें गलत तथ्यों पर आधारित हैं और इनका कोई आधार नहीं हैं।

देशव्यापी टीकाकरण अभियान का विस्तार करने और उसे उदार बनाने के उद्देश्य से,  केन्द्र सरकार ने 19 अप्रैल, 2021 को उदारीकृत मूल्य निर्धारण और राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 के त्वरित टीकाकरण की रणनीति की घोषणा की, जो 1 मई, 2021 से लागू होगी।

Covid-19 Vaccine India: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने नई वैक्सीन के ट्रायल  की मांगी मंजूरी, जून 2021 तक लॉन्च होने की उम्मीद - The Financial Express
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने नई वैक्सीन के ट्रायल की मांगी मंजूरी, जून 2021 तक लॉन्च होने की उम्मीद

इस उदारीकृत मूल्य निर्धारण और राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 के त्वरित टीकाकरण की रणनीति की एक प्रमुख विशेषता यह है कि “टीकों के निर्माता सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरी (सीडीएल) द्वारा जारी अपनी मासिक खुराक के 50 प्रतिशत हिस्से की आपूर्ति भारत सरकार को करेंगे और शेष 50 प्रतिशत खुराकों की आपूर्ति राज्य सरकारों एवं भारत सरकार से इतर अन्य चैनलों को करने के लिए स्वतंत्र होंगे।” राज्य सरकारें टीका निर्माताओं से टीकों की खुराक खरीदने के लिए स्वतंत्र हैं।

इसलिए, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि किसी भी टीका निर्माता के पास उपलब्ध सीडीएल द्वारा मंजूर कुल खुराकों में से 50 प्रतिशत खुराक भारत सरकार से इतर अन्य चैनलों के लिए हर महीने उपलब्ध होगी।

जल्द मिलेगी भारत में बनी कोरोना वैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट के CEO बोले-  लाइसेंस का आवेदन करने की प्रक्रिया में हैं - Serum institute in process of  applying for ...
जल्द मिलेगी भारत में बनी कोरोना वैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट के CEO बोले- लाइसेंस का आवेदन करने की प्रक्रिया में हैं

इस रणनीति से संबंधित विस्तृत विवरण

https://www.mohfw.gov.in/pdf/LiberalisedPricingandAcceleratedNationalCovid19VaccinationStrategy2042021.pdf

प्रेस विज्ञप्ति https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1712710 (19 अप्रैल, 2021) पर उपलब्ध है। 

(साभारः पीआईबी)

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार  

Related Articles

Back to top button