पटना के सभी वार्डो में सामूहिक किचन की व्यवस्था हो :माकपा 

पटना :-

माकपा के पटना जिला कमिटी के सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राज्य के जिला भर से अपना जीवन यापन करने के लिए छोटे मोटे फुटपाथ दुकानदारी, सफाई कर्मी, वाहन चालक जैसे लाखों लोग पटना शहर, पटना सिटी, दानापुर, फुलवारी शरीफ जगहों पर किसी तरह से जीवन यापन कर रहे हैं l जिला प्रशासन ने इन लोगो को राहत देने के लिए कुछ पहल की है लेकिन इसे और बढ़ाने की जरूरत है l

सामूहिक किचन हरेक वार्डो में चलाया जाए, जिन्हे राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी राशन देने की व्यवस्था की जाए l पटना शहर में हजारों ऑटो रिक्शा चलते हैं लॉक डॉउन लागू होने से उनके भी जीवन पर असर पड़ेगा उन्हें 5000 रूपए की सहायता दी जाए l पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में मुफ्त टीकाकरण की व्यवस्था की जाए! पटना के प्राथमिक से लेकर बड़े सरकारी अस्पतालों में सभी विभागों के डॉक्टर को सेवा देने की गारंटी की जाए, स्वास्थ्य कर्मी को विशेष सुरक्षा एवम् सभी उचित लंबित मांगों को राज्य सरकार पूरा करने की कोशिश करें l

सीपीआईएम ने राज्य सरकार एवम पटना के जिला पदाधिकारी से मांग किया है कि केरल,दिल्ली सरकार की तरह आमजन के हित में ठोस कदम उठाए l

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button