बेतिया नगर निगम को चलाने हेतु, सरकार के द्वारा, उप नगर आयुक्त ,लक्ष्मण प्रसाद का हुआ पदस्थापन।

बेतिया ।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत, पडने वाले बेतिया नगर निगम कार्यालय को सुचारू रूप से चलाने हेतु, बिहार सरकार के, नगर एवं आवास विभाग के द्वारा , उप नगर आयुक्त के पद पर, लक्ष्मण प्रसाद का पदस्थापन किया गया है, इन्होंने अपना योगदान बेतिया नगर निगम में, विगत दिन में ही कर लिया है, पद संभालने के बाद, संवाददाता ने उनसे एक इंटरव्यू में, बेतिया नगर निगम को आपके द्वारा कैसे संचालित किया जाएगा , शहर को सफाई की क्या व्यवस्था होगी, ,इस पर पूछे गए प्रश्न पर, उन्होंने कहा कि, मै बेतिया नगर निगम में, कोविड महामारी के काल में ही अपना योगदान दिया हूं, इसलिए मेरी पहली प्राथमिकता, महामारी के चलते, शहर को सफाई रखने ,सैनेटाइज करने और नाला की सफाई की पक्की व्यवस्था करनी है, ताकि आने वाले मानसून में जल जमाव की स्थिति नहीं बने , इसके अलावा पूर्व के कार्यपालक पदाधिकारी,विजय कुमार उपाध्याय के द्वारा शहर के विकास के लिए, निकाले गए कार्यआदेश को लागू करने के लिए मैं प्रयासरत रहूंगा ताकि शहर को गंदगी मुक्त एवं जल जमाव मुक्त रखा जा सके, इसके अलावा शहर के अंदर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उसमें और तेजी लाने की दिशा में अग्रसर कार्रवाई करूंगा, जिससे इस बेतिया नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी 39 वार्डों की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से किया जा सके, और इस महामारी के दौर में, शहर में कहीं भी गंदगी नजर नहीं आए ,साथ ही मॉनसून आने के पहले शहर के सभी बड़े और छोटे नालों की विधिवत सफाई का कार्य किया जाएगा, ताकि आने वाले दिनों में शहर के अंदर जल जमाव की स्थिति नहीं बन सके, उन्होंने संवाददाता को बताया कि कोविड महामारी को देखते हुए,मेरी तात्कालिक प्राथमिकता यह होगी कि आश्रया विहीन लोगों एवन दूसरे राज्यों से आ रहे श्रमिकों ,गरीब एवं असहाय के रहने सहने ,खाने पीने की व्यवस्था करने की दशा एवन दिशा में अग्रत्तर कार्रवाई की जाएगी।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button